Akshara Singh Viral Song On Internet: अक्षरा सिंह (Akshara singh) ने भोजपुरी जगत में तो खूब नाम कमाया ही है, साथ ही एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर भी धमाल मचाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर अक्षरा सिंह अपनी कातिल अदाओं का जादू बिखेरने में लगी हैं. अक्षरा सिंह का आए दिन कोई ना कोई गाना मिलियंस म्यूजिक इकट्ठा करता नजर आ रहा है. उन्हीं गानों में से एक गाना है पतली गली से निकल. इस गाने को 2 महीने पहले रिलीज किया गया था. इस गाने ने देखते ही देखते समा बांध दिया. हर फिल्मी पार्टी में यह गाना जब तक नहीं बजता तब तक मजा नहीं आता. अक्षरा सिंह की कातिल अदाएं देखने के लिए फैंस टकटकी लगाए उनका इंतजार करते नजर आते हैं. अक्षरा सिंह की बलखाती अदाएं और इठलाता अंदाज सीधा फैंस के दिलों को ट्रिगर करता है.
अक्षरा सिंह ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल (Akshara Youtube Channel) पर 2 महीने पहले रिलीज किया था. इस गाने ने देखते ही देखते वन मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. अक्षरा सिंह अपने ज्यादातर गाने अपने यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज करना पसंद करती हैं. अक्षरा के फैंस जानते हैं जब भी एक्ट्रेस किसी वीडियो में धमाकेदार प्रदर्शन करती नज़र आती हैं, तो वह वीडियो वो अपने चैनल पर ही रिलीज करती हैं.
अक्षरा सिंह की बढ़ती पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. एक्ट्रेस दिन पर दिन कामयाबी के शिखर को छूती नजर आ रही हैं. जहां पहले अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत का जाना माना नाम थी, तो वहीं बिग बॉस में आने के बाद से अक्षरा सिंह छोटे पर्दे पर भी पहचाने जाने लगी हैं.
यह भी पढ़ें-