Bhojpuri Song: मिनी स्कर्ट पहने Amrapali Dubey ने किया ताबड़तोड़ डांस, निरहुआ भी देख हो गए हैरान
Bhojpuri News: आम्रपाली दुबे जितनी खूबसूरत नजर आती हैं, उतना ही शानदार उनका डांस भी है. इस दमदार गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया था.
![Bhojpuri Song: मिनी स्कर्ट पहने Amrapali Dubey ने किया ताबड़तोड़ डांस, निरहुआ भी देख हो गए हैरान Bhojpuri Song 2022 amrapali dubey and nirahua romantic item song Bhojpuri Song: मिनी स्कर्ट पहने Amrapali Dubey ने किया ताबड़तोड़ डांस, निरहुआ भी देख हो गए हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/4cebdfff84c7a41b7f10684bc404f3d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrapali Dubey Nirahua Romantic Dance Video: भोजपुरी जगत की नामचीन जोड़ियों में से एक है आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी. आम्रपाली दुबे और निरहुआ जब भी एक साथ डांस परफॉर्म करते नजर आते हैं वह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल हो जाता है. निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी को भोजपुरी जगत की नंबर वन जोड़ी बताया जाता है. इन दोनों स्टार्स का नाम हाईएस्ट पैड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होता है. अगर हम यह कहें कि इन दोनों की कामयाबी के पीछे का राज़ इनकी जोड़ी है तो वह भी गलत नहीं होगा.
आम्रपाली दुबे जितनी खूबसूरत नजर आती है, उतना ही शानदार उनका डांस भी है. एक्ट्रेस की हसीन अदाओं पर तो फैंस प्यार लुटाते दिखते ही हैं साथ ही उनके डांस को देख फैंस भी उनके साथ झूमते हुए नजर आते हैं. सोचिए जब आम्रपाली दुबे को पर्दे पर रोमांस करते देख फैंस का यह हाल हो जाता है, तो सामने बैठे निरहुआ का क्या हाल होता होगा.
वायरल हो रहे गाने का नाम दिलवा में होला गुदगुदी रखा गया है. इस गाने ने खूब धूम मचा रखी है. इस गाने को रिलीज़ हुए 4 साल का वक्त बीत चुका है, और इस गाने ने 10 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दमदार गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया था.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)