Dihala Daradiya Saiya Dunu Taraf crosses 10 million Views : खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) भोजपुरी जगत का वो नाम हैं जिनके गाने केवल उनका नाम सुनकर ही वायरल हो जाते हैं. खेसारी लाल यादव को अपने गाने दर्शकों तक पहुंचाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता और ना ही उन्हें अपनी वीडियो सॉन्ग्स का ज्यादा प्रमोशन करना पड़ता. खेसारी के गाने उनका दबदबा देख खुद वायरल हो जाते हैं. परदे पर खेसारी जितने चंचल और रोमांटिक नजर आते हैं, असल जिंदगी में वो उतने ही शर्मीले हैं.खेसारी लाल यादव ने इस महीने की शुरुवात में अपना एक गाना रिलीज किया था, जिसका टाइटल उन्होंने दरदिया दूनो तरफ रखा था. ये गाना देखते ही देखते इतना वायरल हो गया कि इस गाने पर 14,631,028 व्यूज की बरसात हो गई.


मिलियन्स में व्यूज इकट्ठा करने के बाद खेसारी लाल यादव काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक्टर की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने कोमल सिंह के साथ खूब लटके झटके मारे हैं. कोमल सिंह के साथ खेसारी की केमिस्ट्री बेमिसाल है. एक्ट्रेस की पतली कमर पर से खेसारी लाल यादव अपनी नज़रें हटा पाने में नाकामयाब रहे हैं.



खेसारी लाल यादव के इस दमदार गाने के लिरिक्स दर्शकों को खूब पसंद आए हैं. और इस गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखें हैं. प्रियांशु सिंह ने इस गाने का म्यूजिक तैयार किया है.  खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में नेहा राज ने सुरों का जादू चलाया है.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Mirror Selfie: शाहरुख खान ने शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस बोले- ये तो डॉन-3 का लुक है!


ये भी पढ़ें- Film Vikram: अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 तमिल फिल्मों की लिस्ट, विक्रम ने इन फिल्मों को भी पछाड़ा