Neelkamal Singh and Shilpi Raj Latest Video: भोजपुरी जगत में हर दूसरे दिन यूट्यूब पर नए गाने रिलीज होते हैं. कई नए चेहरे इस इंडस्ट्री में देखने को मिल रहे हैं, जिनके गाने आते ही धूम मचा रहे हैं. आपने बड़े-बड़े सितारों को अपना गाना हर दूसरे हफ्ते रिलीज करते देखा होगा और इन्हीं सितारों में से एक सितारा हैं नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh). जिन्होंने हाल ही में शिल्पी राज के साथ जोड़ी जमाते हुए इंटरनेट पर तहलका मचा डाला है. जी हां बीते दिन नीलकमल सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर अपना नया भोजपुरी गाना रिलीज किया है. और इस गाने ने एक ही दिन में एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. शिल्पी राज छोटा पैकेट बड़ा धमाका बन भोजपुरी जगत पर राज करती नजर आ रही हैं.उनके गाने जब भी सोशल मीडिया पर रिलीज होते हैं, फैंस उसे वायरल कर देते हैं.


नीलकमल सिंह और शिल्पी राज के इस नए गाने का नाम लफुअवा नंबर मांगता रखा गया है. शानदार गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. यह गाना सोना म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. 8000 से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात करते हुए नीलकमल की तारीफ के पुल बांध डाले हैं.



नीलकमल सिंह और शिल्पी राज की जोड़ी फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही है. लंबे वक्त बाद इन दोनों सितारों ने एक साथ काम कर चाहने वालों का दिल खुश कर दिया है. इंटरनेट पर नीलकमल के गाने के छोटे-छोटे क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. कई लोगों ने इस गाने में शानदार डांस का प्रदर्शन दिखाया है.  इस गाने के वीडियो में आप नीलकमल सिंह को रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गाना गाता हुआ देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें
Karishma Kapoor Birthday: करिश्मा कपूर न्यूमेरोलॉजी में रखती हैं यकीन, जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी रोचक बातें


Jug Jugg Jeeyo Leaked: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म इंटरनेट पर लीक, जानें पहले दिन की कितनी कमाई