Bhojpuri Song: मनीषा मिश्रा की नमकीन अदाओं ने जीता फैंस का दिल, देखते ही देखते जम गई महफिल
Bhojpuri News: वायरल हो रहे वीडियो में मनीषा मिश्रा राकेश मिश्रा के साथ जोड़ी जमाती दिखी हैं. ताबड़तोड़ डांस मूव्स के साथ दोनों ने महफिल जमा दी है.
Manisha Mishra Hot Dance Video: भोजपुरी जगत (Bhojpuri Cinema) में आए दिन कोई न कोई गाना यूट्यूब पर ट्रेंड होता नजर आता है. यूट्यूब (Youtube) पर भोजपुरी सिनेमा पर नामी सितारों की धूम ज्यादा देखने को मिलती है. लेकिन कई दफा ऐसा भी होता है कि कुछ वक्त पहले आए चेहरे भी धूम मचाते नजर आते हैं. इन चेहरों में से एक चेहरा मनीषा मिश्रा (Manisha Mishra) का भी है. जो हाल ही में अपने नए गाने के चलते खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. साड़ी पहने जिस तरह मनीषा मिश्रा ने अपनी पतली सी कमर लचकाई है, उसे देख दीवाने भी उन पर दिल हार चुके हैं. इस वायरल हो रहे वीडियो में मनीषा मिश्रा राकेश मिश्रा के साथ जोड़ी जमाती दिखी हैं. यह दोनों ही चेहरे इस वीडियो में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. ताबड़तोड़ डांस मूव्स के साथ दोनों ने महफिल जमा दी है.
इन दोनों को एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हुए, निगाहों ही निगाहों में एक दूसरे को निहारते हुए देखा जा सकता है. राकेश मिश्रा के वायरल हो रहे गाने का नाम ‘अलबत्ते लागत ये सईया’ रखा गया है. ये गाना 4 दिन पहले याशी फिल्म्स पर रिलीज किया गया था.
धीरे-धीरे इस गाने पर लोगों के व्यूज बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल इस गाने को 61,000 लोगों द्वारा देखा जा चुका है. 5000 से ज्यादा लोगों ने इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राकेश मिश्रा के साथ इस गाने में नेहा राज ने सुर से ताल मिलाए हैं. साथ ही मनीषा मिश्रा की अदाओं ने इस गाने को और भी ज्यादा नमकीन बना दिया है.
यह भी पढ़ें-