Arvind Akela kallu New Bhojpuri Song Tum Zahar ho: भोजपुरी सिंगर से एक्टर तक का सफर तय कर चुके अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) इन दिनों इंडस्ट्री पर छाए हुए हैं. अरविंद अकेला कल्लू के एक के बाद एक कई गाने हिट हो रहे हैं. इस बीच भोजपुरी स्टार अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है, जो कि आउट होते के साथ ही इंटरनेट पर छा गया है. अरविंद अकेला कल्लू के इस नए गाने का टाइटल है ‘तुम जहर हो’ (Tum Zahar ho)...
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) ने अपना ये नया भोजपुरी सॉन्ग ‘तुम जहर हो’ (Tum Zahar ho) सिंगर खुशबू तिवारी KT के साथ मिलकर गाया है. अरविंद अकेला और खुशबू तिवारी की जोड़ी काफी समय बाद एक साथ आई हैं. इस नए भोजपुरी सॉन्ग में एक्ट्रेस श्वेता महारा अपने दिलकश अदाओं का जादू बिखेरती नज़र आ रही हैं. इस भोजपुरी सॉन्ग वीडियो में कल्लू भी श्वेता के साथ देसी ठुमके लगाते दिख रहे हैं.
अरविंद कल्लू और खुशबू तिवारी (Khushbu Tiwari) का ये नया भोजपुरी गाना देश में नहीं बल्कि विदेश में सूट किया गया है. गाने को लोकेशन दुबई का है. गाने में दुबई के समंदर किनारे कल्लू अकेला श्वेता महारा संग जबरदस्त डांस मूव्स करते दिख रहे हैं. इस लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ‘तुम जहर हो’भोजपुरी सॉन्ग के लेखक यादव राज हैं, जबकि गाने को आवाज सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और खुशबू तिवारी KTने दिए हैं
इस लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग के म्यूजिक विकाश यादव, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल हैं. बता दें कि हाल ही में रिलीज हुआ कल्लू अकेला का भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ‘गरदा मचा गइल’ (Garda Macha Gail) इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था.