Bhojpuri Video Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी कॉमेडी, सिंगिंग और एक्टिंग की बदौलत दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं. खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) ने भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में देने के साथ-साथ कई हिट गाने भी दिए हैं, जिनको खासा पसंद किया जाता है. खेसारी लाल का शुरुआती सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. अपने शुरुआती वक्त में उन्होंने काफी संघर्ष किया. यही वजह है कि वह फैंस के दिलों के इतने करीब हैं. वह जहां भी जाते हैं लोग उनकी एक झलक देखने के लिए वहां पहुंच जाते हैं.


हाल ही में उनके कई लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग भी रिलीज हुए हैं. जिनके व्यूज जबरदस्त हैं. वह अपने लेटेस्ट सॉन्ग के रिलीज की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को देते रहते हैं. इस वक्त यूट्यूब पर अभिनेता का एक भोजपुरी गाना दर्शकों को दीवाना बना रहा है. खेसारी लाल का ये गाना इसी साल जुलाई में रिलीज हुआ था. गाने में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और आकांक्षा दूबे नजर आ रही हैं.


गाने में दोनों का ही दमदार और जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को बेहद भा रहा है. साथ ही गाने के बोल भी बेहद खूबसूरत हैं. गाने में खेसारी लाल का भी धमाकेदार और अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने में उनकी मस्ती बेहद पसंद की जा रही है. 



गाने को इतना पसंद जा रहा है कि उस पर 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस सुपरहिट भोजपुरी गाने को खेसारी लाल और फेमस सिंगर शिल्पी राज ने अपनी शानदार आवाज दी है. गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. गाने के निर्देशक गुंजन सिंह कश्यप हैं. वहीं, अगर खेसारी लाल के बारे में बात करें तो वो इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Super Dance 4: फिर बाबा रामदेव के साथ योग करती नजर आईं Shilpa Shetty, वीडियो शेयर कर लिखा - पतंजलि के राजा के साथ 'अंजलि'


Cruise Party: ड्रग्स पार्टी कर रहे 8 लोगों को एनसीबी ने हिरासत में लिया, Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan का नाम भी शामिल