Bhojpuri Song: रवि किशन और रानी चटर्जी धांसू रोमांटिक सॉन्ग का धमाल, मिले इतने लाख व्यूज
भोजपुरी इंडस्ट्री 'क्वीन' रानी चटर्जी और एक्टर रवि किशन का एक गाना इन दिनों काफी सुना और देखा जा रहा है. इस गाने का नाम 'खोला खोला डोरी चोली के' है. इस गाने को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर कापी एक्टिव रहती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. वह भोजपुरी इंडस्ट्री एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिल्मों लीड रोल निभाती हैं. किसी हीरो के बिना भी उनकी फिल्में और म्यूजिक वीडियो सुपरहिट होते हैं.
इन दिनों रानी चटर्जी का एक सॉन्ग का काफी देखा जा रहा है. खास बात ये है कि इस गाने में भोजपुरी और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन भी हैं. रवि किशन और रानी चटर्जी के इस सॉन्ग का नाम 'खोला खोला डोरी चोली के' है. इस गाने में दोनों के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इसका म्यूजिक भी काफी प्यारा है.
उदित नारायण ने गाया गाना
भोजपुरी सॉन्ग 'खोला खोला डोरी चोली के' में रवि किशन कैजुअल और रानी चटर्जी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. इस गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इसका म्यूजिक बहुत ही धांसू है. इसे बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण और दीपा नारायण ने गाया है. इस गाने के बोल सुधाकर शर्मा ने खिले हैं.
यहां देखिए रवि किशन और रानी चटर्जी का सॉन्ग-
मिले 10 लाख से ज्यादा व्यूज
'खोला खोला डोरी चोली के' सॉन्ग को राज सेन और धीरज सेन डायरेक्ट किया है. ये गाना फरवरी 2017 में वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया था. इसे गाने को अबतक 10 लाख से ज्यादा यानी 1,093,037 व्यूज मिले हैं. ये सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'जोड़ी नं. 1' का है. इस गाने की तरह ये फिल्म भी सुपरहिट हुई.
एक फिल्म के लिए 10 लाख रुपए लेती हैं रानी
इसके बाद रानी ने रवि किशन, निरहुआ, खेसारी समेत सभी भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया. वह एक फिल्म के लिए 8 से 10 लाख रुपए लेती हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी रूटीन लाइफ के बारे में बताती हैं. इसके साथ ही वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी और बड़ा बेटा नहीं कर पाए आखिरी दर्शन