Akshara Singh Pawan Singh Bhojpuri Song: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पावरस्टार पवन सिंह के भोजपुरी गाने दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं. दोनों की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस है. हालांकि दोनों स्टार्स ने पिछले काफी वक्त से साथ काम नहीं किया है. लेकिन फिर भी दोनों के गाने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किये जाते हैं. इन दिनों अक्षरा सिंह और पवन सिंह दोनों का एक भोजपुरी गाना 'ऐ धानी धन लुट जाये दा' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.



गाने में अक्षरा सिंह साड़ी पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे यूट्यूब पर 45 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. दर्शक कमेंट कर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने में पवन सिंह अक्षरा सिंह संग रोमांस करते दिख रहे हैं. इस सुपरहिट सॉन्ग को Enterr10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.



पवन सिंह और अक्षरा सिंह का ये रोमांटिक सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'तबादला' का है. गाने के बोल मनोज मतलबी द्वारा लिखे गए हैं और इसे छोटे बाबा और अलका झा ने गाया है. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विनोद तिवारी हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह के साथ फिल्म में मोहन जोशी और सुशील सिंह भी हैं.



बता दें कि अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अक्षरा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म 'सत्यमेव जयते' से की. अक्षरा सिंह 'सइयां सुपरस्टार', 'त्रिदेव', 'हम हैं लुटेरे', 'धड़कन', 'मां तुझे सलाम', 'दिलवाला', 'सत्या', समेत कई अन्य भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.





एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. पिछले कुछ वक्त में उनकी फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ी है. अक्षरा बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ सिंगर भी हैं.