Bhojpuri Song: Akshara Singh को काली साड़ी पहने देख बहक गया Nirahua का दिल, देखें वीडियो
Akshara Singh Bhojpuri Video Song: इस गाने का टाइटल ‘गाड़ी लोड हो गईल’ रखा गया है. इस गाने में निरहुआ और अक्षरा सिंह की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
Akshara Singh Romantic Dance Number: भोजपुरी सिनेमा के दो नामी चहरे जब एक साथ काम करते हैं तो उस फिल्म या गाने का इंतजार फैंस टकटकी लगाकर करते दिखते हैं. निरहुआ और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक ऐसा ही दमदार वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें अक्षरा सिंह को साड़ी पहने देख दिनेश लाल यादव (Nirahua) का मन पिघल जाता है. एक्ट्रेस का बलखाता अंदाज फैंस को दीवाना बनाए जा रहा है.
इस गाने का टाइटल ‘गाड़ी लोड हो गईल’ रखा गया है. इस गाने में निरहुआ और अक्षरा सिंह की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. 7 साल पहले वेव म्यूजिक पर रिलीज हुआ ये गाना सोशल मीडिया पर अभी भी गर्दा उड़ाए नजर आ रहा है. एक्ट्रेस की बलखाती अदाओं पर लट्टू होकर निरहुआ आशिक दीवानों की तरह झूमते हुए नजर आ रहे हैं.
अक्षरा सिंह और निरहुआ की जोड़ी बेशक दूसरे कोस्टार्स के साथ ज्यादा जमती हो लेकिन ये दोनों एक साथ भी काफी प्यारे लगते हैं. यूट्यूब पर इस गाने को 7 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने सुना है. 14,000 लोगों ने इस गाने को लाइक और 500 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है.