Watch: जब भोजपुरी स्टार Yash Kumar संग कच्चा बादाम पर डांस करते-करते अचानक भांगड़ा करने लगीं Nidhi Jha और फिर जो हुआ...
Nidhi Jha Latest Video: भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) और सिंगर-एक्टर यश कुमार (Yash Kumar) का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
![Watch: जब भोजपुरी स्टार Yash Kumar संग कच्चा बादाम पर डांस करते-करते अचानक भांगड़ा करने लगीं Nidhi Jha और फिर जो हुआ... Bhojpuri star Yash Kumar Nidhi Jha latest dance video viral on Internet Watch: जब भोजपुरी स्टार Yash Kumar संग कच्चा बादाम पर डांस करते-करते अचानक भांगड़ा करने लगीं Nidhi Jha और फिर जो हुआ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/b68abaab49e8b299d16369b78de4de1b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nidhi Jha Yash Kumar Video: भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) और सिंगर-एक्टर यश कुमार (Yash Kumar) ने हाल ही में सगाई कर ली है. निधि झा और यश कुमार की सगाई की कई तस्वीरें इंटरनेट पर सामने भी आई थीं. जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया था. लेकिन अब निधि झा और यश का एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जो कि इंटरनेट पर कुछ ही देर में वायरल हो गया है.
दरअसल, भोजपुरी लुलिया निधि झा ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निधि जा के साथ उनके मंगेतर और यश भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में यश निधि के साथ मिलकर कच्चा बादाम पर रील बनाने की शुरुआत कर देते हैं. तभी अचानक कच्चा बादाम छोड़ निधि झा ढोल पर भांगड़ा करने लग जाती हैं. जिसे देख यश हैरान रह जाते हैं.
निधि को भांगड़ा करते देख यश चिढकर उन्हें धक्का देने लग जाते हैं. भोजपुरी स्टार कपल की वीडियो में ये फनी कैमिस्ट्री उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि फैंस एक्ट्रेस की इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि भोजपुरी स्टार यश कुमार और निधि झा पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. फैंस भी निधि और यश की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें:- Nidhi Jha Engagement: भोजपुरी बाला निधि झा ने यश कुमार संग की सगाई, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)