नई दिल्ली: अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी में से एक है. दोनों की जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं. दोनों के गाने सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. इन दिनों अक्षरा सिंह और पवन सिंह का एक भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'तनी फेर दी बलम जी करवटिया' यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
इस सॉन्ग को अब तक 28 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. लोग कमेंट कर दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने में अक्षरा सिंह और पवन सिंह की हॉट केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है. अक्षरा सिंह गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने में अक्षरा सिंह ने नेट ब्लू साड़ी पहनी है. अक्षरा सिंह गाने में बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं.
यह गाना ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म 'सत्या' का है. गाने को इंदु सोनाली ने गाया है और गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. बता दें कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह कई भोजपुरी फिल्मों जैसे 'धरती के लाल', 'सौगंध गंगा मैया की', 'ठोक देब', 'प्रतिज्ञा 2' में साथ काम किया है.
अक्षरा सिंह अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती हैं. अक्षरा सिंह ने साल में 2013 में रवि किशन-स्टारर 'सत्यमेव जयते' के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर का आगाज किया. जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. आज वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. अक्षरा 50 से भी अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को मुंबई में हुआ था लेकिन वह मूल रूप से पटना (बिहार) की रहने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:
Mouni Roy ने शेयर की अपनी थ्रोबैक तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल