Bhojpuri Video Song: अंजना सिंह और निरहुआ का ये रोमांटिक भोजपुरी गाना लोगों के बीच हो रहा लोकप्रिय
अंजना सिंह और दिनेश लाल यादव का भोजपुरी गाना 'ई कौवन जादू डाल दिहनी' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं.
![Bhojpuri Video Song: अंजना सिंह और निरहुआ का ये रोमांटिक भोजपुरी गाना लोगों के बीच हो रहा लोकप्रिय Bhojpuri Video Song Nirahua and Anjana Singh Bhojpuri Song Daal Dihani from Hathkadi watch video Bhojpuri Video Song: अंजना सिंह और निरहुआ का ये रोमांटिक भोजपुरी गाना लोगों के बीच हो रहा लोकप्रिय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/12225933/WhatsApp-Image-2020-05-12-at-16.19.33.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच अंजना सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ का भोजपुरी रोमांटिक गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है. अंजना और निरहुआ का भोजपुरी गाना 'ई कौवन जादू डाल दिहनी' को यूट्यूब पर अब तक लाखों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं. गाने में अंजना सिंह पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कमेंट कर फैन्स उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस गाने को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
'जादू डाल दिहनी' गाने को निरहुआ और इंदु सोनाली ने गाया है. इसके बोल प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे गए हैं. म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. अंजना और निरहुआ का ये भोजपुरी सॉन्ग फिल्म 'हथकड़ी' का है. फिल्म में दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, अंजना सिंह, अवधेश मिश्रा, सपना, सीमा सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. अंजना सिंह और दिनेश लाल यादव के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं.
अंजना सिंह भोजपुरी फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो पोस्ट कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव इंडस्ट्री के सबसे फेमस एक्टर में से एक हैं. दिनेश लाल यादव 'बिग बॉस' शो के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. निरहुआ के गाने और फिल्में रिलीज होने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
श्वेता तिवारी ने किया खुलासा, बेटी पलक ने 16वें बर्थडे पर इतने लाख रुपये का मेकअप खरीदा था
अजय देवगन की तरह कार पर स्टंट करना पुलिस ऑफिसर को पड़ा भारी, जुर्माने के साथ हुए लाइन हाजिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)