Bhool Bhulaiyaa 2 WorldWide Box Office Collection : दुनियाभर के थिएटर्स में कार्तिक-कियारा ने मचाई तबाही, फिल्म ने किया जबरदस्त कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 2 WorldWide Box Office Collection : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने दुनियाभर में जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है.
Bhool Bhulaiyaa 2 WorldWide Box Office Collection : कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर के थिएटर्स में तबाही मचा रखी है. कलेक्शन की बात करें तो कार्तिक और कियारा की फिल्म ने कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये सिलसिला अब भी जारी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक की फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, इस बात की जानकारी ख़ुद कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए फैंस को दी है.
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें लिखा है वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार और भारत में कलेक्शन 154.82 करोड़ हुआ है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा 'Amije Forever Tomar'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 'भूल भुलैया 2' को रिलीज हुए 3 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है और इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. कार्तिक की फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. जिसके बाद से कार्तिक और उनके फैंस बेहद खुश हैं. जिस तरह से ये फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है वह समय दूर नहीं है जब भारत में ही 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके 'भूल भुलैया 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
भूल भुलैया 2 की बात करें तो ये साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा लीड रोल में नजर आए हैं.
#BhoolBhulaiyaa2 continues to dazzle, unaffected by multiple releases week after week... Growth on [third] Sat and Sun remarkable... Mass circuits in full form... Heading towards ₹ 175 cr... [Week 3] Fri 2.81 cr, Sat 4.55 cr, Sun 5.71 cr. Total: ₹ 154.82 cr. #India biz. pic.twitter.com/ilo0sZJPAq
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2022
Salman Khan के बुरे टाइम में इस एक्टर ने की थी मदद, याद कर बोले- एक देवता जैसे आदमी ने...