नेशनल अवार्ड जीतने वाली फिल्म 'बधाई हो' को आज दो साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इस फिल्म की दूसरी किस्त 'बधाई दो' से जुड़ी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने राजकुमार राव के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. फिल्म पर इस साल जून से काम शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस पर काम नहीं हो पाया. अब ये फिल्म जनवरी 2021 से इसकी शूटिंग शुरू होगी.
फिल्म के डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी होंगे, जिन्होंने साल 2015 में आई फिल्म 'हंटर' को डायरेक्ट किया था. हर्षवर्धन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा,"मैं इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर खुशी महसूस कर रहा हूं. पारिवारिक कॉमेडि सदाबहार होती है और यह मनोरंजन से परिपूर्ण होगी, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर एन्जॉय किया जा सकता है. हमारा प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है और इसकी शूटिंग जनवरी से शुरू होगी."
यहां देखिए भूमि पेडनेकर का इंस्टाग्राम पोस्ट-
लीड में होंगे राजकुमार राव और भूमि पेडेनेकर
फिल्म 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थी. फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव की ना भूलने वाली शानदार परफॉर्मेंस थी. अब नई फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर होंगे. इस लीड जोड़ी के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा,"हमने पिछले कुछ महीनों में रीडिंग सेशन किया और राजकुमार और भूमि के बीच के केमेस्ट्री छूने वाली लगी. इसलिए हमनें इन दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर दिखाने का फैसला किया. दोनों बेहतरीन कलाकार हैं. "
पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे राजकुमार राव
फिल्म की कहानी अक्षत घिलड़ियाल और सुमन अधिकारी ने लिखी है. फिल्म में राजकुमार राव दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का किरदार निभाएंगे, जोकि एक महिला थाने में अकेले पुलिस वाले हैं. जबकि फिल्म में भूमि एक पीटी टीचर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. फिल्म को लेकर भूमि, राजकुमार और डायरेक्टर काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें-
बिहार चुनाव में उतरे सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा, पहली बार लड़ रहे है चुनाव