नई दिल्लीः फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में स्क्वॉड्रन लीडर 'लक्ष्मण कार्णिक' की भूमिका निभाने वाले अभिनेता महेश शेट्टी ने अजय देवगन को अपना आदर्श बताया है. उन्होंने कहा, "मैंने लंबे समय से अजय देवगन को आदर्श के रूप में देखा है और सचमुच उन्हें स्क्रीन पर देखकर बड़ा हुआ हूं और उनके साथ काम करने के अवसर ने मुझे भुज के लिए प्रेरित किया और उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव था."
'बड़े अच्छे लगते हैं' में सिद्धांत कपूर के अपने ऑन-स्क्रीन चरित्र के लिए जाने जाने वाले अभिनेता को यह भूमिका अब तक की गई भूमिका से बिल्कुल अलग लगती है. उन्होंने साझा किया, "मैंने पहले कभी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है और इस तरह के प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना वास्तव में विशेष था. फिल्म ने मुझे सशस्त्र बलों के बारे में बहुत कुछ बताया और उनके लिए मेरा सम्मान कई गुना बढ़ गया."
किरदार निभाना कठिन
महेश ने कहा कि इस तरह की भूमिकाएं निभाना हमेशा कठिन और चुनौतियों से भरा होता है. उन्होंने कहा, "हर भूमिका अपने आप में एक चुनौती है और हां 'लक्ष्मण कार्णिक' के किरदार को निभाना भी एक चुनौती थी. चरित्र की तैयारी गहन थी और युद्ध के दृश्यों के दौरान जुनून और भावनाओं को सामने लाना चुनौतीपूर्ण था लेकिन मुझे यह पसंद आया."
फिल्म के दमदार डायलॉग
फिल्म के डायलॉग ऐसे हैं कि ये आपको रगो में खून को और तेजी से बहाना शुरू कर देंगे. एक बार फिर से अजय देवगन सैनिक की भूमिका में फैंस को खुश करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं संजय दत्त का ये किरदार भी सभी को खासा इंप्रेस करने वाला है.
ये भी पढ़ें-