Bhumi Pednekar Movie: बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ में डेब्यू करने से पहले यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डिवीजन में काफी समय काम किया था. इस फिल्म से भूमि पेडनेकर को लेकर एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा है. एक दिन भूमि फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ की पूरी टीम के साथ एक्ट्रेस के लिए ऑडिशन ले रही थी. इस फिल्म में संध्या का किरदार बेहद ही दिलस्प था. कास्टिंग टीम ने उनसे पहले करीब 250 लड़कियों का ऑडिशन लिया था.
भूमि ने एक इंटरव्यू में अपने ऑडिशन को लेकर कहा कि, ‘मैं फिल्मों के लिए कास्टिंग किया करती थीं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बनूगी. एक्टिंग करने की बात उनके दिमाग में कभी नहीं आती थी. मैंने इस बारे में सोचा ही नहीं था. मैं कास्टिंग करने में इस कदर खोई हुई थी कि मेरे मन में एक बार भी खयाल नहीं आया कि ये रोल मैं भी कर सकती हूं. साथ ही साथ मेरा भी ऑडिशन हो रहा था तो मुझे एक बार लगा कि मैं कहीं इन लड़कियों के साथ किसी भी तरह का पक्षपात तो नहीं कर रही हूं.’
उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे याद है कि मैं यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के पास इस मसले को लेकर जाया करती थी. हमने इस किरदार के लिए 200-250 लड़कियों का ऑडिशन लिया था और मुझे भी ये किरदार इतना आसान नहीं लग रहा था. मैं इसे बहुत गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की और मुझे अपनी पहली फिल्म पाने के लिए कैमरे के पीछे काम करने में 6 साल लग गए.’ फिल्म दम लगा के हईशा एक हिट फिल्म बन गई. फिर उसके बाद उन्होंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया.