अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत महज 34 साल के थे. एक्टर के निधन से उनका परिवार और फैन्स बेहद दुखी हैं. दिवंगत अभिनेता के निधन के बाद से फैन्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें अलग-अलग तरह से याद कर रहे हैं. इस बीच दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने 550 गरीब परिवारों को खिलाने का फैसला लिया है.


'सोन चिरैया' में सुशांत सिंह राजपूत की को-एक्ट्रेस रह चुकीं एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. भूमि पेडनेकर, निर्देशक अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा की एनजीओ, 'एक साथ : द अर्थ फाउंडेशन' के साथ मिलकर इस नेकी को अंजाम देंगी. भूमि ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैं अपने प्यारे दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की याद में एक साथ फाउंडेशन के माध्यम से 550 गरीब परिवारों को खिलाने का संकल्प लेती हूं. आइए हम सभी के प्रति करुणा और प्रेम प्रदर्शित करें, जिसकी सभी को अब पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है." एक्ट्रेस के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है. फैन्स कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.





बता दें कि 16 जून को निर्देशक अभिषेक कपूर और उनकी पत्नी प्रज्ञा कपूर ने 3400 गरीब परिवारों को खाना खिलाकर सुशांत को श्रद्धांजलि देने का संकल्प लिया था. सुशांत ने साल 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. सुशांत सिंह राजपूत 'पीके', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'केदारनाथ', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके थे. सुशांत इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अलग पहचान बना चुके थे.


ये भी पढ़ें:


अक्षय कुमार और सोनू सूद को 'भारत रत्न' दिए जाने की सोशल मीडिया पर उठी मांग, ट्वीट कर रहे लोग


बड़े दिलवाले थे सुशांत सिंह राजपूत, फैन के नाम पर डोनेट कर दिए थे 1 करोड़ रुपए