एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor ने कास्टिंग काउच पर सवाल, Bhumi Pednekar ने कहा, ये इंडस्ट्री में होता है
चैट शो में भूमि ने यह भी साफ़ तौर पर कहा कि उन्हें बचपन से ही एक्टर बनना था और वह इसके लिए हमेशा से ही सही मौके की तलाश में थीं.
![Kareena Kapoor ने कास्टिंग काउच पर सवाल, Bhumi Pednekar ने कहा, ये इंडस्ट्री में होता है Bhumi Pednekar speaks about Casting Couch in kareena kapoor chat show Kareena Kapoor ने कास्टिंग काउच पर सवाल, Bhumi Pednekar ने कहा, ये इंडस्ट्री में होता है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/26204008/365c8197-80df-42e5-afa1-a47b6b1f32cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की कुछ सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor)के चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ (What Women Want)में नज़र आई हैं. इस दौरान भूमि ने चैट शो की होस्ट करीना कपूर के एक सवाल के जवाब में बताया कि एक्टर और एक्ट्रेस में उन्हें अक्षय कुमार और तापसी पन्नू सबसे ज्यादा पसंद हैं. चैट शो में भूमि ने यह भी साफ़ तौर पर कहा कि उन्हें बचपन से ही एक्टर बनना था और वह इसके लिए हमेशा से ही सही मौके की तलाश में थीं.
आपको बता दें कि भूमि ने यशराज फिल्म्स में असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर एक लंबे समय तक काम किया है. शो के दौरान होस्ट करीना ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच से जुड़ी अफवाहों पर भी भूमि से सवाल किया, जिसके जवाब में भूमि ने खुलकर अपनी बात रखी है. भूमि के अनुसार, उन्होंने बहुत यंग एज में यशराज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम शुरू कर दिया था.
एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें कास्टिंग काउच जैसा कुछ भी पूरे करियर में देखने को नहीं मिला था. हालांकि, भूमि इस बात से भी इनकार नहीं करती हैं कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नहीं होता है. शो के दौरान खुद भूमि मानती हैं कि कई एक्टर्स का अनुभव कास्टिंग के मामले में बुरा रहा है लेकिन इसके चलते पूरी इंडस्ट्री को ही बुरा नहीं कहा जा सकता. भूमि के अनुसार, इंडस्ट्री में अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है.
आपको बता दें कि भूमि हाल ही में फिल्म दुर्गामती में नज़र आई थीं. दुर्गामती एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी.
![Kareena Kapoor ने कास्टिंग काउच पर सवाल, Bhumi Pednekar ने कहा, ये इंडस्ट्री में होता है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/26204130/998c73ef-05c9-45fc-b849-d99d9aa430bb.jpg)
![Kareena Kapoor ने कास्टिंग काउच पर सवाल, Bhumi Pednekar ने कहा, ये इंडस्ट्री में होता है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/26204320/2dd619a2-a60e-4ce7-a8f4-5d024f467d3e.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)