Bhumi Pednekar Birthday: भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट मना रही हैं. 18 जुलाई 1989 को मुंबई में जन्मी भूमि को बचपन में काफी दुखों का सामना तब करना पड़ा जब 2011 में पिता सतीश पेडनेकर की ओरल कैंसर से मौत हो गई. बता दें कि जब भूमि 15 साल की थीं तब उनके पेरेंट्स ने उन्हें एक्टिंग स्कूल में एडमिशन दिलवाया था लेकिन भूमि की एक गलती से सब कोशिशों पर पानी फिर गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूमि की स्कूल में अटेंडेंस काफी कम थी जिसकी वजह से स्कूल से उनकी छुट्टी कर दी गई थी. पेरेंट्स ने स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए अच्छा खासा एजुकेशन लोन भी लिया था.
इसके बाद भूमि ने यशराज फिल्म्स के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया और इससे होने वाली कमाई से लोन भरा.भूमि केवल फिल्मों में एक ब्रेक पाना चाहती थीं ताकि वो अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखा सकें. 2015 में उन्हें यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म दम लगा के हईशा के जरिए मौका मिला. उन्हें हज़ारों लड़कियों के बीच में से ऑडिशन के जरिए चुना गया और फिर भूमि ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
हैरानी की बात ये है कि भूमि अपनी डेब्यू फिल्म में ही रिस्क लेने से नहीं घबराईं और उन्होंने मेकर्स के कहने पर अपने किरदार के लिए अपना वजन 12 किलो बढ़ाकर 92 किलो कर लिया. फिल्म में भूमि के काम को सराहा गया और उन्हें बॉलीवुड में हाथोंहाथ लिया जाने लगा.
उन्हें कुछ हटकर फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनकी ज्यादातर फिल्में जैसे टॉयलेट एक प्रेम कथा, बाला, शुभ मंगल सावधान सामाजिक मुद्दे उठाती हैं . जल्द ही भूमि फिल्म रक्षाबंधन में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भूमि गोविंदा नाम मेरा, भीड़, भक्षक, द लेडी किलर और अफवाह जैसी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं.