Dolly बनकर भूमि चलीं आयुष्मान खुराना की राह, अगली फिल्म में करेंगी Gandi Baat
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने पिछले कुछ सालों में अपने अलग-अलग किरदारों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है.
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने पिछले कुछ सालों में अपने अलग-अलग किरदारों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. भूमि और आयुष्मान ने 'दम लगा के हईशा', (Dum Laga Ke Haisha) 'शुभ मंगल सावधान' (Subh Mangal Savdhan) और बाला (Bala) जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. वहीं आयुष्मान और भूमि हिट फिल्म देने के मामले में ही एक जैसे नहीं हैं बल्कि दोनों एक-दूसरे की फिल्मों के आईडियाज को भी फॉलो करते हैं.
ये तो हम सभी जानते हैं कि आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) में एक ऐसा किरदार निभाया था, जो एक ऐसे कॉल सेंटर में काम करता है जहां वह लड़की की आवाज में रातों को मर्दों से प्यार भरी बातें करता है. अब आयुष्मान के बाद भूमि भी उनके नक्शे कदमों पर चल पड़ी हैं. हम यहां बात कर रहे हैं फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) की, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma ), विक्रांत मेसी (Vikrant Massey), अमोल पालेकर (Amol Palekar), कुब्रा सैत (Kubbra Sait) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) जैसे शानदार कलाकार अहम किरदार में नज़र आएंगे. इस फिल्म को एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने प्रड्यूस किया है. इस फिल्म की कहानी महिलाओं की शारीरिक इच्छाओं पर बेस्ड है.
फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हमेशा की तरह भूमि की इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. वहीं इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि महिलाओं की भी शारीरिक इच्छाएं होती हैं. इसपर सिर्फ मर्दों का ही अधिकार नहीं होता है. इस गंभीर मुद्दे को फिल्म में बड़े ही हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश किया जा रहा है. फिल्म में बोल्ड डायलॉग्स को भी भूमि ने बड़ी ही सरलता से बोला है. 'हर चौथा आदमी फोन S** चाहता है अगर यही सुविधा औरतों के लिए होती तो कितना अच्छा होता', 'जीजाजी हमारे साथ S** करना चाहते हैं' जैसे कई बोल्ड डायलॉग्स शामिल हैं.
ये कहानी 2 बहनों किट्टी और डॉली की जिंदगी को दर्शाती है. जब किट्टी (भूमि पेडनेकर) अपनी बहन डॉली (कोंकणा) के साथ नोएडा रहने के लिए आती है तो उसकी लाइफ एक अलग ही मोड़ ले लेती है, उसे महसूस होता है कि उसके जीजा की नीयत उसे लेकर ठीक नहीं है. इस फिल्म में किट्टी यानी भूमि पेडनेकर नोएडा में एक ऑनलाइन फोन S** कंपनी में नौकरी शुरू कर देती हैं. कहानी में आगे क्या क्या मोड़ आएंगे ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा. ये फिल्म 18 सितंबर को Netflix पर रिलीज़ होने वाली है.