Bhumi Pednekar ने लोगों से कहा- घर पर रहें, असली देशप्रेम दिखाने का समय यही है...
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह लोगों से कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए घर में रहने की अपील कर रही हैं. उन्होंने इसको लेकर वीडियो भी शेयर की है.
देश में कोरोना की रफ्तार फिलहाल धीमी होती नजर नहीं आ रही है. बॉलीवुड एक्टर्स भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. हाल ही में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, भूमि पेडनेकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. अब भूमि पेडनेकर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और वह लगातार इसको लेकर वीडियोज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रही है. भूमि ने एक पोस्ट में बताया था कि उनका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.
अब भूमि ने एक और वीडियो शेयर किया है. इसमें वह लोगों से घर में रहने की अपील कर रही हैं. भूमि ने तो यहां तक कह दिया है कि घर पर रहो.. असली देशप्रेम दिखाने का यही समय है. भूमि की ये वीडियो जैसे ही वायरल हुई फैन्स ने भी उनकी तारीफ की है. फैन्स ने तो यहां तक कह दिया है कि बॉलीवुड की वह अकेली ऐसी स्टार हैं जिन्होंने ये फैसला किया है और ये मैसेज पब्लिक में जाना भी बेहद जरूरी था.
View this post on Instagram
फैन्स ने तो एक्ट्रेस को वॉरियर तक घोषित कर दिया है और कमेंट सेक्शन में भी उनकी हौसला अफजाई कर रही हैं. भूमि ने अपने वीडियो में कहा था कि हमारा देश कोरोना के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है और देश के नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि हम घर पर रहें ये भी एक तरीके हमारे देश की मदद करना ही होगा. इससे पहले लोगों की मदद करने के लिए भूमि ने प्लाज्मा डोनेशन को लेकर भी एक कैंपेन चलाने का फैसला किया था.
भूमि ने कहा था कि हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को लोगों की मदद करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा था कि सही जानकारी देने के लिए कहा था. एक्ट्रेस ने अकाउंट के बायो में एक लिंक भी पोस्ट करने के लिए कहा था जिससे वह डोनेशन दे सकते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'मिस्टर लेले' होगी. इसमें उनके साथ विक्की कौशल नजर आएंगे और 'बधाई दो' में राजकुमार राव होंगे.
ये भी पढ़ें-
आशका गोरडिया ने एक्टिंग को कहा अलविदा, बोलीं- बिजनेस मेरे खून में था, एक्टिंग तो सिर्फ चांस से की
टीवी एक्ट्रेस हिना खान हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद घर में किया क्वारनटीन, बोलीं- प्रार्थना की जरूरत