पिछले कुछ सालो में, हमने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस को बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाते देखा है, लेकिन उनमें से कुछ ही को सफलता मिली. हालांकि इनमें से कुछ हैं जिन्होंने बॉलीवुड में बड़े सितारों के साथ डेब्यू किया और बाद में गायब हो गईं. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने सिर्फ फिल्मों की गिनती बढ़ाने के लिए बॉलीवुड में फिल्में नहीं की. हम बात कर रहे हैं फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Nam) और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (M.S. Dhoni: The Untold Story) में काम कर चुकी एट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) की.



भूमिका ने विज्ञापन फिल्मों में काम कर अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद वो ज़ी टीवी के मशहूर शो 'हिप हिप हुर्रे' में दिखाई दी थी. पहली फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम कर भूमिका ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जिसके बाद, उन्होंने 'रन', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'सिलसिला', और 'दिल जो भी कहे' जैसी फिल्मों में काम किया. जब उन्हें बॉलीवुड में अच्छी फिल्मों के ऑफर नहीं मिले तो उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वापस जाने का फैसला किया और खूब सफलता हासिल की.



वहीं बात करें भूमिका चावला की लव लाइफ के बारे में तो उन्होंने साल 2007 में भरत ठाकुर से शादी की. भरत, भूमिका के योगा टीचर थे. दोनों का अफेयर 4 साल तक चला, जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. भूमिका और भरत ने 21 अक्टूबर, 2007 को नासिक के एक गुरुद्वारे में शादी कर ली थी. लगभग सात बाद के बाद यानि साल 2014 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने.



भूमिका ने मां बनने के बाद अपने जीवन में आए बदलावों के बारे में बात की. उन्होंने कहा था, 'माता-पिता बनने के बाद बहुत सारी चीजें बदल जाती हैं. हर दिन किसी भी मां के लिए सीखने का एक नया सबक है. जैसे जैसे बच्चा बड़ा होता है मां भी बड़ी होती है.' आपको बता दें कि साल 2011 में ऐसी अफवाहें थीं कि भरत का किसी और से अफेयर चल रहा है. लेकिन इन अफवाहों के बाद, भूमिका अपने पति के बचाव के लिए आगे आई थी. भरत और भूमिका दोनों ने ही हमेशा एक दूसरे का साथ दिया.