Bhumika Chawla Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) ने साल 2013 में फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आई जिसकी वजह से ये समझा जाने लगा कि उनके पास काम नहीं है. भूमिका ज्यादा चर्चा में नहीं रहीं और उन्हें गुमनाम समझ लिया गया लेकिन एक्ट्रेस के मुताबिक ऐसा नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में भूमिका ने इस बारे में खुलकर बात की है.


उन्होंने कहा, 'तेरे नाम (2013) के एक साल बाद वह मां बन गईं. 2014 में उनके बेटे यश का जन्म हुआ जिसके बाद लाइफ में उनकी प्रायोरिटी बदल गई लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि मैंने अपने करियर को बैकसीट पर रख दिया. यश के जन्म के छह महीने बाद ही में मैंने एक कन्नड़ फिल्म में काम किया. उसके बाद मैंने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (MS Dhoni: The Untold Story) में काम किया. उसके बाद तेलुगू में तीन फिल्मों में काम किया जिनमें से एक सुपरहिट रही और उसका हिंदी रीमेक भी जल्द ही बनने वाला है.'




बेटे के जन्म के सात सालों में मैंने बढ़िया काम किया है लेकिन मैंने हिंदी फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया इसलिए लोगों को लगता है कि मैं सक्रिय नहीं हूं. मुझे शांति से अपने काम पर फोकस करना अच्छा लगता है और अपने पर्सनल स्पेस को मैं एन्जॉय करती हूं. 43 साल की भूमिका ने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड से जुड़े लोग उनसे लगातार पूछते रहते थे कि वो ज्यादा दिखती क्यों नहीं हैं. भूमिका ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है लेकिन अब उन्हें समझ आ गया कि दिखते रहना जरूरी है. 




मदरहुड पर भूमिका बोलीं कि आप अपनी मदद के लिए लोगों को हायर कर सकते हो लेकिन बच्चे के साथ वक्त बिताने का काम कोई और नहीं कर सकता है. उन्हें बचपन में वक्त देना जरूरी है. काम कभी खत्म नहीं होता है.


ये भी पढ़ें: Kapil Sharma on Netflix: एक छुट्टी ने बदली कपिल शर्मा की जिंदगी ! कॉमेडियन ने वैकेशन से लौटकर किया था सबसे पहले ये काम


Kapil Sharma on Sunil Grover Surgery: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी पर कपिल शर्मा का रिएक्शन, बोले- 'मुझे नहीं उम्मीद वो मैसेज करेगा...'