भावुक वीडियो के जरिए बिग बी ने दी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि, कहा- वक्त ने किया क्या हसीन सितम
एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में विजुअल के लिए '102 नॉट आउट' से बिग बी और ऋषि कपूर के किरदार अवतार का उपयोग किया गया है. यह पांच मिनट और 16 सेकंड का है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त और दिवंगत सहकर्मी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए, एक रीक्रिएटेड क्लासिक वीडियो साझा किया है. इसका उपयोग '102 नॉट आउट' में किया गया था. यह 2018 में रिलीज हुई उनकी एक साथ की गई आखिरी फिल्म थी. बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उमेश शुक्ला के निर्देशन में एक लिरिकल म्यूजिक वीडियो साझा किया. इसमें उनकी आवाज को क्लासिक गीत 'व़क्त ने क्या किया है सितम' पर रीक्रिएट किया गया है.
यह क्लासिक मूल रूप से गीता दत्त का है, जो गुरु दत्त की 1959 की फिल्म 'कागज के फूल' में था. इसे एसडी बर्मन ने कंपोज किया था और कैफी आजमी ने लिखा था. 2018 में आई '102 नॉट आउट' फिल्म के लिए इसे संगीतकार रोहन-विनायक द्वारा रीक्रिएट किया गया था. इसे बिग बी ने खुद गाया है.
साझा किए वीडियो को बिग बी ने कैप्शन दिया है, "व़क्त . व़क्त ने कुछ किया है हसीन सितम . तुम रहे ना तुम, हम ना रहे हम".
View this post on InstagramWaqt ne kiya kya haseen sitam .. Tum rahe na tum, Hum rahe na hum ..
इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में विजुअल के लिए '102 नॉट आउट' से बिग बी और ऋषि कपूर के किरदार अवतार का उपयोग किया गया है. यह पांच मिनट और 16 सेकंड का है. इस फिल्म में कपूर ने बच्चन द्वारा निभाई गई 102 वर्षीय व्यक्ति के 76 वर्षीय बेटे का किरदार निभाया था.
अपने जमाने में, अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 'कभी-कभी' (1976), 'अमर अकबर एंथनी' (1977), 'नसीब' (1981), 'कुली' (1983), और 'अजूबा' (1991) में यादगार अभिनय किया.
कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया. 67 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली.
यहां पढ़ें
अमूल ने विज्ञापन से ऋषि कपूर, इरफान खान को दी श्रद्धांजलि, आलिया भट्ट को पसंद आया अंदाज