आसिम-हिमांशी के फैंस के लिए अच्छी खबर, रिलीज हुआ दोनों का नया म्यूजिक वीडियो
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस-13 के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे. बिग बॉस के बाद दोनों का एक म्यूजिक वीडियो आया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.
रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस 13 में अपने गेम से आसिम रियाज दर्शकों के बीच काफी हिट हुए थे. आसिम शो तो नहीं जीत पाए और दूसरे स्थान पर रहे, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कभी कोई कमी नहीं आई. आसिम के साथ ही हिट हुई हिमांशी खुराना से उनकी लव स्टोरी. दोनों बिग बॉस के घर में एक दूसरे के करीब आए और एक दूसरे के हो गए. अब इस जोड़ी के फैंस के लिए खुश होने का मौका है क्योंकि आसिम और हिमांशी का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है.
रोमांटिक पंजाबी गाने में दिख रही जोड़ी
आसिल और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस के घर से बाहर भी जारी है और उनकी इसी लव स्टोरी को भुनाने के लिए नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है. इस गाने का नाम है, ‘ख्याल रखया कर’. इस पंजाबी गाने को प्रीतिंदर सिंह ने गाया है. इसमें रजत नागपाल का म्यूजिक है जबकि बब्बू के लिरिक्स हैं.
इस गाने में पंजाब के एक गांव की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जिसमें आसिम और हिमांशी के रोमांस को दिखाया गया है. इस गाने में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री भी दिखी है, तो साथ ही आसिम ने अपनी जबरदस्त फिजीक भी दिखाई है.
इस वीडियो को 24 घंटे से भी कम वक्त में करीब पौने पांच लाख बार देखा जा चुका है. इससे पहले भी दोनों की जोड़ी एक और गाने में दिखी थी.
2 महीने पहले ही दोनों का गाना आया था ‘कल्ला सोहणा नई’. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया था. ये इन दोनों का पहला म्यूजिक वीडियो था. इस वीडियो को उनके फैंस ने खूब पसंद किया था और 2 महीने में इस वीडियो को 7.4 करोड़ बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें
माही विज ने बेटी संग पोस्ट की तस्वीर, एक्सप्रेशन देख फैंस ने जमकर बरसाया प्यार