बिग बॉस के घर में कुछ दिन पहले ही जैस्मिन भसीन ने एली गोनी के लिए अपने प्यार को कबूल कर सभी को हैरान कर दिया था. जब से एली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकले हैं, तब से जैस्मिन उदास भी नजर आ रही हैं और वह एली को काफी 'मिस' कर रही हैं. शुक्रवार रात के एपिसोड में, जैस्मिन घरवालों के साथ एली के बारे में बात करती नजर आती है और वह घरवालों को बताएंगी कि वह एली को कितना मिस कर रही हैं.

एली को मिस कर रही हैं जैस्मिन


टीवी पर दिखाए जा रहे प्रोमो में राहुल महाजन और कश्मीरा शाह एली को लेकर जैस्मिन को छेड़ते हैं. वहीं जैस्मिन भी खुलासा करती हैं कि वह एली को बहुत याद कर रही हैं. वह बिग बॉस से रिक्वेस्ट भी करती हैं कि वह एली को उसके लिए दोबारा बीबी 14 हाउस में भेज दें.वह कहती नजर आती हैं कि, ‘मुझे मेरा एली लौटाओ’. जिस पर राहुल महाजन, जैस्मिन का मजाक उड़ाते हैं, और कहते हैं, 'ऐली अब दूल्हा बनकर ही आएगा'. वहीं  राहुल के कमेंट पर जैस्मिन शरमा जाती है, और दोहराती है, 'मुझे मेरा एली चाहिए.' राहुल जैस्मिन को कहते हैं कि वह एली को अपना 'प्यार और जीवन साथी’ कहे तभी बिग बॉस उसकी भावनाओं को समझेंगे और एली को वापस भेज सकते हैं.





जैस्मिन शर्म से हुईं लाल


राहुल जैस्मिन को एली के साथ उनकी शादी को लेकर भी छेड़ते हैं और पूछते है कि क्या जैस-एली की शादी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. ये सुनकर जैस्मिन का चेहरा लाल हो जाता है और वह ब्लश करने लगती हैं. इसके बाद कश्मीरा भी इस बातचीत में शामिल हो जाती है और खुलासा करती हैं कि वह जानती है कि एली, जैस्मिन को प्यार करते हैं.  जैस्मिन बताती है कि वह एली से तीन साल पहले खतरों के खिलाड़ी के दौरान मिली थी और बिग बॉस के घर में वे एक दूसरे से प्यार को कुबूल रहे हैं. इस पर कशमीरा कलर्स  जैस्मिन का ससुराल बताती हैं.


कश्मीरा और राहुल एली और जैस्मिन की बॉन्डिंग की तारीफ करते हैं इस पर नागिन 4 एक्ट्रेस जैस्मिन ब्लश करने लगती है और काफी खुश नजर आती हैं. इन सबके बीच चर्चा गर्म है कि एली एक बार फिर बिग बॉस हाउस में एंट्री ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें

भारत के इस हिस्से को अब फिल्मों में लेकर आ रही हैं कंगना रनौत, पहली बार यहां होगी किसी फिल्म की शूटिंग

कपिल शर्मा ने शेयर की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, प्यार और आशीर्वाद देने के लिए फैंस का जताया आभार