बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के सहाबजादे जान कुमार सानू इन दिनों Big Boss के सीजन-14 में नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के घर के अंदर जान कुमार सानू अपनी पर्सनल लाइफ के कई सीक्रेट्स दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करते नजर आते हैं. वहीं, घर के बाहर जान की सौतेली बहन शेनॉन उनके सपोर्ट में आ गई है. शेनॉन एक अमेरिकी सिंगर हैं.


कभी नहीं मिली हूं जान से


Spotboye से बातचीत के दौरान शेनॉन ने कहा कि, मैं जान से कभी नहीं मिली हूं. हमारे बीच कभी भी कोई बातचीत नही हुई है. लेकिन मैने जान के बारे में हमारी पहचान के लोगों से काफी कुछ सुना है. शेनॉन कहती है कि क्योंकि वे यूएस बेस्ड हैं इसलिए वे बिग बॉस-14 तो नहीं देख पा रही हैं लेकिन उन्होने ऑनलाइन जान की कई क्लिप देखी हैं. वह कहती हैं कि बिग बॉस-14 में हर कोई जान की पर्सनेलिटी को देख पाएगा. इसलिए, उम्मीद करती हूं कि भविष्य में हम मिलेंगें और बातचीत करेंगें. शेनॉन कहती हैं कि मैने इंस्टाग्राम पर भी देखा है और सभी को लगता है कि जान काफी अच्छा खेल रहे हैं. वह बहुत अच्छे सिंगर भी हैं. मेरी तरफ से जान को बिग बॉस और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं.


मां ने ही किया पाल पोसकर बड़ा


इधर जान कुमार शानू बिग बॉस के घर के अंदर खुलासा करते नजर आते हैं कि उन्हे उनकी मां ने ही पाल पोसकर बड़ा किया है. वे बताते हैं कि जब उनकी मां 6 महीने की गर्भवती थी तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. वे कहते हैं कि उनके लिए उनकी मां ने ही मां और बाप का रोल अदा किया है.


कुमार सानू ने की हैं दो शादियां


बता दें कि कुमार सानू ने 80 के दशक के दौरान रीता भट्टाचार्य से शादी की थी. लेकिन साल 1994 में ये जोड़ा अलग हो गया और इन्होने तलाक ले लिया. साल 1994 में कुमार सानू ने सलोनी भट्टाचार्य से दूसरी शादी रचाई थी. साल 2001 में उन्होने बेटी शेनॉन को गोद लिया. जो अब यूएस में रहती हैं.


ये भी पढ़ें


Bigg Boss 14 Unseen Video: सिद्धार्थ शुक्ला बोले- ब्वॉयज़ स्कूल से होने के बावजूद मैंने लड़की पटाई, तो ऐसा था मां का रिएक्शन