सिद्धार्थ शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की अपनी फोटो, खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं शहनाज गिल
बिग बॉस के सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. हालांकि सिद्धार्थ ने हमेशा शहनाज को अपना अच्छा दोस्त ही बताया है, लेकिन शहनाज अपनी पसंद का इजहार अक्सर कर चुकी हैं.
रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में दर्शकों को एक जोड़ी ने खूब प्रभावित किया था. वो थी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी. पिछले साल के उस सीजन में इन दोनों की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया और सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड करते रहे. बिग बॉस खत्म होने के बाद भी दोनों की जोड़ी काफी हिट रही है. अब शहनाज ने एक बार फिर सिद्धार्थ को लेकर अपनी पसंद जाहिर की है.
एक्टर सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की. इसमें वो अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनके बाल बिखरे हुए हैं. सिद्धार्थ के फैंस को उनकी ये फोटो बेहद पसंद आई है और अब तक लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स इस फोटो पर आ चुके हैं.
View this post on InstagramWill social distancing on a football ground mean scoring goals be easier ....🧐
शहनाज गिल का कमेंट बेहद खास
वहीं आम फैंस से अलग शहनाज गिल का कमेंट इन सबमें से सबसे ज्यादा खास है और सबका ध्यान खींच रहा है. शहनाज ने बिग बॉस के अपने दिनों को याद करते हुए लिखा, “आज मैं कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रही. कोई इतना क्यूट कैसे हो सकता है. बिग बॉस में मेरी तारीफ करता था.”
इसके आगे शहनाज ने सिद्धार्थ के लुक्स की तारीफ करते हुए लिखा, “आज मैं बोलती हूं- क्या कातिल निगाहें हैं. ये बिखरे बाल और तुम्हारे गुलाबी होंठ. क्या रफ-टफ लुक है. सीरियसली एकदम हॉट.”
शहनाज का ये कमेंट पढ़कर कई यूजर्स भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी शहनाज के कमेंट पर जवाब दिया. शहनाज के इस कमेंट पर ही 12 हजार से ज्यादा लोगों ने रिप्लाई किया है.
ये भी पढ़ें
KBC: ऑनलाइन ऑडिशन से पहले ही प्रतिभागी की मौत, मध्य प्रदेश में गणित का टीचर था मृतक
सोनू सूद की नई उड़ान, अब असम के 180 मजदूरों को फ्लाइट से घर भिजवाया