(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिग बुल देखने के बाद कैसा था परिवार का रिएक्शन, अभिषेक बोले- पिता ने की बहुत तारीफ
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म बिग बुल में नजर आए हैं. इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. यहां तक कि पिता अमिताभ भी उनकी एक्टिंग के कायल हो गए हैं.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया है. भले ही उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर पाई हो, लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ हर जगह होती रही है. हाल ही में उनकी एक और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इस फिल्म का नाम है बिग बुल. बिग बुल हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है जो शेयर मार्केट की बदौलत राजा और फिर रंक बन गया था.
अभिषेक की एक्टिंग ने इस फिल्म में भी जान डाल दी है. उनकी एक्टिंग की तारीफ ऐश्वर्या राय बच्च, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने भी की है. बॉलीवुड बब्बल से बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने बताया, 'पूरे परिवार ने मेरी फिल्म को पसंद किया. मेरे पिता ने कई शानदार बातें कहीं. इस कारण, मैं पहले से ही खुश हूं. क्योंकि एक आवाज जो मेरे लिए बहुत मायने रखती है उन्होंने पहले ही फिल्म का समर्थन किया है, तो इसलिए मैं खुश हूं.'
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनकी मां ने ये फिल्म अपने बर्थडे यानी 9 अप्रैल को देखी थी. क्योंकि 'वहम' के कारण ऐश्वर्या और जया बच्चन फिल्म को पहले नहीं देखना चाहते थे. इससे पहले बिग बी ने तो अभिषेक बच्चन की तारीफ में एक ब्लॉग तक लिख दिया था. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'पिता के लिए 'प्रोग्रेस रिपोर्ट' की समृद्धि और अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना गर्व की बात होती है. मैं भी कोई अलग नहीं हूं. इस प्रकार के लम्हे काफी इमोशनल कर देते हैं.'
बिग बुल को कूकी गुलाटी ने डायरेक्ट किया है और को-प्रोड्यूसर अजय देवगन हैं. फिल्म में हर्षद मेहता के मुख्य 10 साल को कवर किया गया है. फिल्म में अभिषेक लीड रोल में हैं और को-स्टार के रूप में निकिता दत्ता, इलियाना डिक्रूज, राम कपूर और सौरभ शुक्ला नजर आए हैं. कोविड के चलते फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को 8 अप्रैल को रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ें-
घर पर रहकर Rhea Chakraborty पढ़ रही हैं रवींद्रनाथ टैगोर की किताब, देखें Photo