The Big Bull: अभिषेक बच्चन ने खुद को बताया 'ओटीटी का बच्चन', बोले- यही है भविष्य
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने फिल्म बिग बुल की रिलीज पर कहा कि अब ओटीटी ही भविष्य है. इससे सिनेमा के लिए समानांतर जगह बनने जा रही है. मुझे पिछले 6-8 महीने में इतना काम मिला जितना पिछले एक दशक में नहीं मिला.
![The Big Bull: अभिषेक बच्चन ने खुद को बताया 'ओटीटी का बच्चन', बोले- यही है भविष्य big bull abhishek bachchan next movie set to release on ott platform actor reveals about next The Big Bull: अभिषेक बच्चन ने खुद को बताया 'ओटीटी का बच्चन', बोले- यही है भविष्य](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/07163608/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन लीक से हटकर फिल्में करने में ज्यादा विश्वास करते हैं. अभिषेक ने भले ही अपने करियर में कम फिल्में की, लेकिन उन्होंने जिस भी फिल्म में रोल प्ले किया उसे यादगार बना दिया. अब वह फिल्म 'बिग बुल' में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है.
फिल्म में अभिषेक को हर्षद मेहता के किरदार में देखा जाएगा. रिलीज से पहले ही फिल्म पर कोरोना के बादल मंडराने लगे थे और मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था. अभिषेक को भी इसमें कोई परेशानी है, लेकिन अब उन्होंने खुद को 'ओटीटी का बच्चन' बता दिया है.
दरअसल इसके अलावा एक्टर की अन्य कई फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली हैं या आ चुकी है. इस लिस्ट में ब्रीद, सन्स ऑफ सॉयल और लूडो का नाम शामिल है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अभिषेक ने कहा, 'डिजिटल से टीवी से स्क्रीन, इसमें बहुत सारी वैराइटी है कि आप अपनी स्टोरी कैसे कहते हो. और इसमें डायरेक्टर कुकी गुलाटी के लिए भी बहुत परेशानी है क्योंकि इन्होंने इस फिल्म को 70 मी.मी स्क्रीन के लिए शूट किया था.'
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा, 'अब क्योंकि कोरोना को देखते हुए फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी तो इन्होंने भी अपनी स्टोरी का स्टाइल इसके अनुकूल किया है. जब लोग इसे अलग प्लेटफॉर्म पर देखते हैं तो उनका माइंडसेट भी अलग होता है. मुझे लगता है कि डिजिटल आने वाले समय का भविष्य है और ये निश्चित रूप से ऐसा ही होगा और ये सिनेमा के लिए समानांतर जगह बनने जा रही है.'
उन्होंने अपने करियर ग्राफ पर कहा, 'बतौर एक्टर मुझे वही करने का मौका मिला जो मुझे पसंद है. मुश्किल समय में मैंने फिल्में बनाई, जब ज्यादातर लोग अपनी नौकरी खो रहे थे, मैं शुक्रगुजार हूं कि पिछले 6-8 महीने में मैं इतना बिजी था जितना पिछले 10 साल में भी नहीं था. मुझे लगता है ओटीटी ने लोगों को अपनी कहानी पेश करने का नया रास्ता दिखाया है.'
ये भी पढ़ें-
Indian Idol 12: सोना महापात्रा ने अनु मलिक को बताया 'दरिंदा', मेकर्स पर भी उठाए सवाल
Jennifer Winget के हॉट बिकिनी लुक ने इंस्टाग्राम पर मचाया धमाल, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)