(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Salman Khan के फैंस को बड़ा झटका, नहीं रिलीज होगी Radhe : Your most wanted bhai
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच खबर आ रही हैं कि महाराष्ट्र में सरकार कुछ नए प्रतिबंध लगा सकती है. जिसमें सिनेमा हॉल और थिएटर पर भी अगले आदेश तक तालाबंदी की जा सकती है. ऐसे में फिल्म मेकर्स ने सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म राधे- योर मोस्ट वांटेड को रिलीज न करने का मन बना लिया है.
कोरोना संक्रमण एक बार फिर देश में तेजी से बढ़ रहा है. देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र राज्य में तो कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेकाबू हो चुका है. आम लोग ही नहीं बॉलीवुड के एक के बाद एक कई सितारों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबरे आ रही हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही महाराष्ट्र सरकार ने थिएटरों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी. जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने भी अपनी रुकी हुई फिल्मों को जल्द से जल्द रिलीज करने के लिए डेट्स भी बुक कर ली थी. लेकिन अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले की वजह से महाराष्ट्र सरकार नए प्रतिबंधों का ऐलान कर सकती हैं. बताया जा रहा है कि नए प्रतिबंधों के तहत एक बार फिर सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स पर तालाबंदी की जा सकती है.
फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं मेकर्स
वहीं दोबारा प्रतिबंध लगाए जाने के कयास नजर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री मायूस हो गई है. कई लोग इस उम्मीद में थे कि सलमान खान की ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर कमआई के रिकॉर्ड तोड़ देंगी. लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए अब इस फिल्म की रिलीज डेट टलती हुई नजर आ रही है.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर्स मौजूदा स्थिति के कारण अपनी फिल्मों को रिलीज नहीं करना चाहते हैं. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के चलते महाराष्ट्र ही नहीं सभी राज्यों में कुछ प्रतिबंध फिर से लगाए जा सकते हैं. ऐसे में सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म राधे की रिलीज फिलहाल पॉसिबल ही नहीं है.
ये भी पढ़ें Akshay Kumar की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट टली, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की निर्देशक रोहित शेट्टी की सराहना Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यूजर्स ने उठाए मालव राजदा पर सवाल, मिला चौंकाने वाला जवाबView this post on Instagram