BIGG BOSS 17: 'बिग बॉस 17' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. हर बार की तरफ इस बार भी शो में फुल ऑन धमाका देखने को मिल रहा है. अभी शो को शुरू हुए 1 हफ्ते का वक्त भी नहीं हुआ है और कंटेस्टेंट के बीच टकरार होने भी शुरू हो गए हैं. वहीं इस बार के सीजन में कुछ ऐसा हुआ है, जो इस शो के इतिहास में पहली बार हुआ है.
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
जी हां, इस बार शो में इंडिविज्यूल कंटेस्टेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जो पहले कभी नहीं हुआ. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो सामने जारी किया है, जहां घर के अंदर जिग्ना वोरा का सामना कई सारे पत्रकारों से होता है. इस दौरान वहां मौजूद मीडिया वाले जिग्ना से कई सारे सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. किसी एक पत्रकार ने कहा कि 'आप मीडिया से नफरत क्यों करती हैं,' तो किसी ने कहा 'आप हाई प्रोफाइल कॉन्टैक्ट इस्तेमाल करती हैं और यही चीज आपको ले डूबी.'
जिग्ना वोरा से पूछे गए तीखे सवाल
इस बीच एक जन्नलिस्ट ने उनसे पूछा कि 'आपने एक किताब लिखी है, जहां आपने जेल में हुए कई सारे डरावने इंसिटेंडेंट के बारे में जिक्र किया है.' ये सुनते ही जिग्ना काफी भावुक हो जाती हैं. वह कहती हैं कि उनकी वजह से उनकी फैमिली को भी काफी कुछ सहना पड़ा. वह बताती हैं कि 'मेरे नाना जी एक बार जेल में आए थे, जब वह जा रहे थे तब एक मशहूर जर्नलिस्ट उनका वीडियो बनाने लगा, जो बेहद अपमानजनक था.' वहीं जिग्ना वोरा की यह दर्दनाक कहनी सुनकर बाकी के घर वालों के आंखों में आंसू आ जाते हैं.