कल यानि गुरुवार को 'बिग बॉस 12' (Bigg Boss 12) कंटेस्टेंट जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बहुत सी बातें कर रहे हैं. जसलीन मथारू द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में उनके साथ सिंगर अनूप जलोटा (Anup Jalota) भी नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों दुल्हा-दुल्हन के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जसलीन और अनूप जलोटा की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.





आप देख सकते हैं कि जसलीन इन तस्वीरों में गुलाबी रंग के सूट में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. यहां जसलीन ने बिल्कुल दुल्हन की ही तरह श्रृंगार किया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ अनूप जलोटा ने भी दुल्हे की तरह शेरवानी पहनी है और साथ में सर पर पगड़ी भी पहनी हुई है. दोनों कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं. अब जब से जसलीन ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं तभी से फैंस इनपर उनकी शादी को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं.





इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'क्या है ये सब?' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'शादी हो गई आपकी? कब हुई?' इस तरह के कई सवाल दोनों की इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनूप और जसलीन की ये तस्वीरें फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' के सेट की हैं. आपको बता दें इन दोनो ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 12वें सीजन में कपल के तौर पर एंट्री ली थी. उस वक्त भी दोनों के रिश्ते को लेकर बहुत चर्चा हुई थी. हालांकि, जसलीन और अनूप जलोटा दोनों ने हमेशा ही अपने रिश्ते को गुरु और शिष्य के रिश्ते का नाम ही दिया.