कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के लिए आसिम रियाज पहले रनर-अप रहे हैं. बेहद ही कड़े मुकाबले में सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें शो के फिनाले में मात दी और बिग बॉस 13 का खिताब अपने नाम किया. जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले आसिम ने भले ही यह शो नहीं जीता है मगर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. आसिम की पूरी फैमिली फिनाले में उनके सपोर्ट में आई थी. शो में के इस पड़ाव पर आसिम को उनके फैमिली की सबसे ज्यादा जरूरत थी. आइए जानते हैं आसिम की अब तक की जिंदगी के बारे में.
13 जुलाई 1993 को जम्मू और कश्मीर में आसिम रियाज का जन्म हुआ था. आसिम रियाज ने जम्मू के दिल्ली पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की है. इसके साथ ही आसिम ने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
आसिम रियाज ने अपने शुरुआती दिनों में कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी की थी. इसके बाद उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया. असीम ने कई प्रख्यात टीवी विज्ञापनों जैसे न्यूमेरो यूनो, ब्लैकबेरी ब्लू, रॉयल एनफ़ील्ड के विज्ञापनों में भी काम किया है. बिग बॉस सीजन 13 के दौरान आसिम शो में सबसे अच्छे दिखने वाले प्रतियोगियों में से एक हैं. इसके साथ ही वह जिम फ्रीक भी हैं. असीम ने वरुण धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में एक छोटी सी भूमिका निभा चुके हैं.
आसिम सबसे कम उम्र के मॉडल हैं जिन्हें बिग बॉस सीजन 13 से काफी लोकप्रियता मिल रही है. अपने आकर्षक शरीर और शारीरिक फिटनेस के कारण सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोवर्स भी हैं. आसिम अक्सर जिम से अपनी तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं.
बता दें कि आसिम रियाज को बाइक चलाना काफी पसंद है. इसके साथ ही आसिम क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. आसिम को पालतू जानवरों से काफी प्रेम है. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
वहीं बिग बॉस सीजन 13 में हिमांशी खुराना के साथ अपने लव रिलेशंस को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. वहीं घर से बाहर उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके रिलेशनशिप के लेकर काफी पसंद कर रहे हैं.
बिग बॉस 13: शो के बाद इस कंटेस्टेंट का होगा स्वयंबर, सलमान ने पहले ही दिए थे संकेत
'कबीर सिंह' के बचाव में आईं विद्या बालन, बोलीं- 'हर कहानी के दो पहलू होते हैं'