Asim Riaz and Himanshi Khurrana: बिग-बॉस सीजन 13 (Bigg Boss Season-13) दर्शकों के पसंदीदा सीजन्स में से एक रहा. यही वो सीजन है जिसमें शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबरा-माहिरा शर्मा, आसिम रियाज-हिमांशी खुराना की जोड़ियां बनीं. पारस और माहिरा के ब्रेकअप के बाद अब आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की खबरें भी खूब चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगातार 4 साल तक रिश्ता निभाने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. वहीं दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. 


बिग-बॉस 13 में आसिम और हिमांशी एक साथ दिखे थे और दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब सराहा था. बिग बॉस 13 के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं और दोनों ने अपने प्यार का खुलेआम इजहार भी किया था. शो खत्म होने के बाद भी दोनों एख दूसरे के टच में थे और एक साथ ही नजर आते थे. कई मौकों पर दोनों का एक-दूसरे के लिए प्यार भी नजर आता था. वहीं शो में भी आसिम हमेशा हिमांशी को मनाते हुए दिखते थे. आसिम ने हिमांशी को इंप्रेस करने के लिए पराठे तक बेले थे लेकिन अब दोनों का रिश्ता टूटने की खबरें आ रही हैं.


4 साल के रिश्ते के बाद हुआ ब्रेकअप


रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 4 साल तक रिश्ता निभाने के बाद दोनों अलग-अलग हो गए हैं. साथ ही दोनों ने सोशल मीडिया से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इसी के साथ दोनों ने जो एक दूसरे के साथ फोटोज शेयर की थीं वो भी डिलीट कर दी हैं, जिसके बाद से ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. इसके अलावा दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी भी लगाई, जिसको देखकर फैंस अलग-अलग बातें बना रहे हैं कि क्या अब ये जोड़ी भी अलग हो गई है. 


यह भी पढ़ें:-


'पाताल लोक' के 'इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी' है इतने पढ़े लिखे, जानें Jaideep Ahlawat ने कहां-कहां से की है पढ़ाई?