कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ रुख कर चुका है. पांच हफ्तों के एक्सटेन्शन के बाद शो अब अपने फिनाले के काफी करीब है. शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स अब फिनाले का वेट कर रहे हैं. बचे लोगों में आरती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़ गिल, रश्मि देसाई, आसिम रियाज़, पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा शो फिनाले वीक में नजर आने वाले हैं.


अब जबकि फिनाले के लिए सिर्फ एक सप्ताह बाकी है, प्रतियोगियों को एक और परीक्षा से गुजरना होगा. आने वाला वक्त उनके भाग्य का फैसला करेगा और यह भी बताएगा कि वोटों के आधार पर कौन इस बार शो का विजेता होगा. इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, रजत शर्मा जल्द ही कंटेस्टेंट्स से मशहूर शो 'आप की अदालत' की तरह सवाल करते हुए नजर आएंगे.


इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सेशन 11 फरवरी 2020 को दिखाया जाएगा. आप की अदालत का एक विशेष सेक्शन बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट सलमान खान के लिए आयोजित किया जाएगा.


शो के अंदर हाल ही में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी नजर आईं थीं. शो में शिरकत करने के दौरान शिल्पा घर के मौजूदा कंटेस्टेंट्स से बातें कीं और उन्हें गोग की भी ट्रेनिंग दी.


अब जब यह शो अपने आखिरी दौर में है तो कंटेस्टेंट्स को फिनाले से पहले बाहर होने का डर सता रहा है. शो के बीते टास्क के दौरान देखा गया था कि सिद्धार्थ शुक्ला ने पारस को इस हफ्ते के नॉमिनेशन से बचा लिया है. सिद्धार्थ के ऐसा करने से शो में उनकी दो खास दोस्त- शहनाज और आरती नजार नजर आईं और दोनों ने सिद्धार्थ से इसकी शिकायत की.


पारस को शो में इस हफ्ते के नॉमिनेशन से बचाने के बीछे सिद्धार्थ ने उनसे ये बताया, ''मैंने वही किया जो मुझे करना चाहिए. मैंने पारस को इसलिए बचाया क्योंकि उसने भी एक दफा मुझे घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होने से बचाया. यह पारस का मेरे ऊपर भार था, जिसे मैंने उतारने की कोशिश की है.''


दशकों पुरानी तस्वीर को शेयर कर नीतू कपूर ने पति ऋषि कपूर के लिए लिखी ये प्यारी बात