बिग बॉस 13: रश्मि की मां ने किया हिमांशी के रवैए पर कमेंट, कहा- मैं आहत हूं
रश्मि और अरहान के बीच इस तरह का रिलेशनशिप स्टेटस हिमांशी खुराना के घर में आने के बाद आसिम और विशाल आदित्य सिंह से उनकी रिलेशिनशिप के बारे में चर्चा करने को लेकर और ज्यादा गहराने लगा है.
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो में हाल ही में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस राउंड के दौरान जब रश्मि ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके और अरहान के बीच किसी की तरह कोई रिश्ता नहीं बचा है. रश्मि और अरहान के बीच इस तरह का रिलेशनशिप स्टेटस हिमांशी खुराना के घर में आने के बाद आसिम और विशाल आदित्य सिंह से उनकी रिलेशिनशिप के बारे में चर्चा करने को लेकर और ज्यादा गहराने लगा है.
यह जानने के बावजूद कि अरहान ने हिमांशी को बताया कि वह परेशान हैं, रश्मि ने इस बात का फैसला लेना मुनासिब समझा कि अब पानी सर से ऊपर हो गया है.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रश्मि की मां रसीला देसाई ने कई तरह की बातों का खुलासा किया है. उसने कहा, "हिमांशी ने जो भी कहा और जिस तरह से उसने कहा, मुझे यह पसंद नहीं आया. मैं आहत हूं. आसिम को अपनी गर्लफ्रेंड का भी समर्थन करना था, उनके पास कोई विकल्प नहीं है. लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि उन्हें रश्मि का समर्थन करना चाहिए था. वैसे भी मुझे खुशी है कि वे दोस्त हैं. ”
'रोमियो राजा' में एक बार फिर आम्रपाली दुबे संग रोमांस करेंगे निरहुआ, होली पर होगी रिलीज
उन्होंने मेजबान सलमान खान को भी रश्मि का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. रसीला ने कहा, "कई बार मैं अपनी बेटी का समर्थन करने के लिए घर में जाना चाहती थी, लेकिन मुझे खुशी है कि सलमान सर ने उनकी तरफ खड़े होकर उनका मार्गदर्शन किया. उन्होंने उसका उचित मार्गदर्शन किया और मैं पूरे दिल से उनका धन्यवाद करती हूं."
राश्मि की मां को लगता है कि उनकी बेटी की निजी जिंदगी इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चित रही है. उन्होंने कहा, "यह शो का प्रारूप है और आप इसमें किसी तरह कोई मदद नहीं कर सकते. लेकिन रश्मि ने इसे गरिमा के साथ संभाला और मुझे उस पर गर्व है."