कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा की मौजूदगी के पीछे कोई खास वजह मानती हैं टीवी अभिनेत्री माहिका शर्मा. शो में माहिरा मौजूदगी को लेकर दिए एक बयान में माहिका ने कहा कि उनके मौजूदगी शो में कुछ मजेदार मसाला क्रिएट करती है.


माहिका ने कहा, ''मुझे लगता है कि बिग बॉस 13 में सबसे कमजोर कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा की मौजूदगी के पीछे कुछ दिलचस्प कारण होना चाहिए. जाहिर तौर पर वह इतनी भाग्यशाली नहीं रही हैं. अगर हम ध्यान दें तो वह हमेशा शो में मेकर्स द्वारा बचाई जाती हैं, न कि शो के दर्शकों से आए वोटों के आधार पर. जब वह डेन्जर जोन में होती है तो हमेशा शो के अंदर एक ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं जिस वजह से वह बच जाती हैं. मुझे लगता है कि इसके पीछे कोई राज जरूर है. एक कामयाब नाम और एक बड़ी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद ज्यादातर लोकप्रिय चेहरे शो से बाहर हैं. यह वास्तव में माहिरा की किस्मत नहीं है. पिछले सीजन में लव त्यागी को याद करें, जिस तरह से उनका सोपोर्ट किया गया था और उन्हें शो में उन्होंने सर्वाइव किया इसे उनका लक कह सकते हैं, लेकिन माहिरा के मामले में यह स्पष्ट नहीं है.''


बता दें शो के मौजूदा कंटेस्टेंट्स भी माहिरा को दूसरे कंटेस्टेंट्स की अपेक्षा कमजोर मानते हैं. बीते हफ्ते जब सलमान खान कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करते हैं, तब माहिरा शर्मा की पर्सनालिटी को लेकर चर्चा होती है. तभी पारस इस चर्चा में कहने लगते हैं कि माहिरा को घर में वीक समझा जाता है. वह सलमान खान से कहते हैं कि माहिरा को लेकर घर में मौजूद लोगों के अंदर यह गलतफहमी है कि माहिरा कमजोर कंटेस्टेंट हैं, पारस इस बात की सफाई देते हैं कि माहिरा सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट हुईं हैं फिर आज घर के अंदर हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि वह कितनी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं.


इस बात पर पारस की बातों की बीच में दखल देते हुए सलमान खान कहते हैं कि ये बातें माहिरा भी बोल सकती हैं! सलमान खान की बातों को सुन कर के बाकी कंटेस्टेंट्स माहिरा का पक्ष लेने के लिए पारस पर सवाल करते हैं. उनका ऐसा करना माहिरा को अच्छा नहीं लगता है और वह बीच में कहती हैं ये सभी बाते मेरे बारे में ही हो रही हैं.


माहिरा अपनी चुप्पी तोड़ती है और रश्मि देसाई के साथ लड़ाई में उतर जाती हैं. माहिरा अपनी सफाई में कहती हैं, ''लोग कहते हैं कि पारस की वजह से माहिरा है. ये सारी बाते ये तीनों (रश्मि, आसिम और विशाल) ने कहना शुरु किया है.''


माहिरा के इल्जाम को लेकर रश्मि अपनी सफाई देती हुई नजर आती हैं लेकिन दोनों के बीच जमकर बहस होती है.


यहां देखें वीडियो