बिग बॉस के सीजन 13 को कंटेस्टेंट सिद्धर्थ शुक्ला ने अपने नाम कर लिया. उनकी जीत के बाद शो को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए. कई लोगों ने बिग बॉस शो को बायस्ड बताया. कई लोगों का कहना है कि शो का विनर पहले से ही डिसाइड कर लिया जाता है. वहीं अब इस तरह की बातों को लेकर शो के दूसरे कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने जवाब दिया.


बिग बॉस 13 सीजन में चर्चाओं में रहने वाले कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा ने शो के विजेता पर सवाल उठाने वालों को जमकर फटकार लगाई है. पारस ने कहा, "शो के विनर को जनता चुनती है. जनता वोट के जरिए अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को प्यार देती है और विनर बनाती है. ये फिक्सिंग जैसी बातें बेकार हैं. जो लोग शो पर सवाल उठाते हैं ये उनकी सोच है सारी जनता की नहीं."


पारस ने कहा, "अगर विनर फिक्स होता तो मैं पहले ही अपना नाम फिक्स करा लेता, मैं क्यों नेशनल टेलीवीजन पर अपनी इंसल्ट करवाकर जाता." पारस ने कहा, ऐसा कुछ नहीं होता है. शो में कंटेस्टेंट खुद को साबित करते हैं और उसके आधार पर जनता अपना विनर चुनती है."


बता दें कि पारस छाबड़ा ने बिग बॉस के फिनाले तक पहुंचकर शो छोड़ दिया था. शो की तरफ से उन्हें दस लाख रुपये भी दिए गए थे. वहीं पारस अब मुझसे शादी करोगे नाम से रियलिटी शो में अपने लिए दुल्हन ढूंढ रहे हैं. इस शो में बिग बॉस 13 की एक और कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी अपने लिए एक दूल्हे की तलाश कर रही हैं.


ये भी पढ़ें


Sooryavanshi movie trailer: अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म का लॉन्च हुआ ट्रेलर

दिल्ली हिंसा: मेगा स्टार रजनीकांत बोले- देश में शांति-व्यवस्था के लिए कोई भी भूमिका निभा सकता हूं