बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला हुए लापता, फैंस ने सोशल मीडिया पर चलाया मिसिंग सिद्धार्थ का Trend
बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है. लॉकडाउन के चलते वह सार्वजनिक जगहों पर भी नहीं दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर वी आर मिसिंग सिद्धार्थ हैशटैग के साथ ट्रैंड शुर किया है.
टीवी के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला शोज के चलते हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने बिग बॉस 13 का खिताब अपने नाम किया था. शो के खत्म होने के बाद भी लोग उन पर प्यार की बारिश कर रहे हैं और अब उनके एक्शन को मिस कर रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच हर कोई अपने घरों में बैठा है.
बॉलीवुड और टीवी सितारें भी घर में लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इसके जरिए ही अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. अपनी रूटीन और थ्रोबैक लाइफ के अनुभव को शेयर कर रहे हैं, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला इस दौरान क्या कर रहे हैं, किसी को नहीं पता. वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर हैशटैग वी आर मिसिंग सिद्धार्थ ट्रैंड कर रहा है. कहीं सिद्धार्थ मिश्रा लापता तो नहीं हो गए.
उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए मैसेज लिख रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि वह सिद्धार्थ के चेहरे, हंसी, उनके ट्वीट और रिप्लाई, लाइव सेशन को मिस कर रहे हैं. वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'मैं उनका चेहरा, आवाज़, ह्यूमर, उनकी हंसी, सबकुछ मिस कर रहा हूं. एक लाइवी की कीम आप क्या जानो सिद्धार्थ बाबू?' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'हम लोग आपके वन लाइनर्स को मिस कर रहे हैं. हम आपके लॉजिकल अल्ट्रेक्शन को मिस कर रहे हैं. हम आपकी ईमानदारी को मिस कर रहे हैं. शहनाज के लिए आपके प्यार को मिस कर रहे हैं. हम आपकी दोस्ती को मिस कर रहे हैं.'
यहां देखिए सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के लिए अन्य मैसेज-
This lockdown period might be extending our wait to see him on screen but it can never decrease the hype & love Sid has gained during BB. Many might have started loving Sid after BB, but now they are his fans forever.@sidharth_shukla we are waiting! <3#WeAreMissingSidharth
— Sidharth Official FC ♥️ (@TeamSidharthFC) June 4, 2020
Chutney to my samosas, aalo to my parathas...my honey bunny cinammon cutie pie ???????????????? @sidharth_shukla #WeAreMissingSidharth pic.twitter.com/xSxUS3uFA2
— ???????????????????? (@laaa_layla) June 4, 2020
We miss your one liners, We miss your logical altercations. We miss your honesty. We miss your respect for gender equality. We miss your love for Shehnaaz. We miss your friendship. We miss your everything........... #WeAreMissingSidharth pic.twitter.com/etvLBHOTFx
— B.R. KAUR (@BRKAUR1) June 4, 2020
#WeAreMissingSidharth we r missing ur smile, ur funny antics, ur sarcasm, ur flirting session, every thing..???? we r really missing u sid. But we know that u will come back with a bang ???????? Just waiting for that day❤ Stay safe sid???? #WeAreMissingSidharth #WeAreMissingSidharth ❤ pic.twitter.com/KFT6vgckZi
— Sahali Parui (@SahaliParui) June 4, 2020
...जब बिग बॉस के लिए सलमान खान का अवॉर्ड लेने पहुंचे थे सिद्धार्थ शुक्ला!Miss his face, his voice, his humour, his smile, literally everything!????❤️
Ek live ki keemat app kaya jaano sidharth babbu?????????@sidharth_shukla #WeAreMissingSidharth pic.twitter.com/gzJwqtlgOc — ❤️???? (@_Sidmyworld) June 4, 2020