बिग बॉस सीजन 14 अब काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. बुधवार को दिखाए गए एपिसोड में एक बार फिर कैप्टेंसी के लिए टॉस्क दिया गया था. इस टास्ट में घरवाले दो परिवारों में बांटे गए थे. एक परिवार जैस्मिन भसीन का है जिसमें उनके साथ हैं राहुल वैद्य, अली गोनी और निक्की तंबोली, दूसरा परिवार रुबीना दिलैक का है, जिसमे उनके साथ हैं अभिनव शुक्ला, एजाज खान और पवित्रा. वहीं कविता कौशिश घर की मुखिया बनी हैं. इन दोनों परिवारों को किचन, बेडरूम और बाथरूम की दावेदारी जीतनी है.इस टास्क में जो भी जीतता है वो कैप्टन होगा.


जैस्मिन ने जीती किचन की दावेदारी


टास्क के दौरान पहले पड़ाव में किचन की दावेदारी के लिए जैस्मिन और रुबीना अपना-अपना पक्ष रखते हैं. इस दौरान जैस्मिन कहती हैं कि वे किचन की दावेदारी इसलिए रखती हैं क्योंकि रूबिना ने खाना बनाने से इनकार कर दिया है. रुबिना को कैप्टेंसी से परेशानी है लेकिन वह दूसरों को भूखा नहीं रख सकती हैं. वह कहती हैं कि कविता से अली और जैस्मिन की दुश्मनी है पर उन्होंने कभी खाने पर गुस्सा नहीं निकाला है. रुबीना इसकी वजह एक तो कैप्टेंसी बताती हैं दूसरी वजह फ्लू होना बताती हैं. इस दौरान काफी बहस होती है और अंत में मुखिया बनी कविता कौशिक जैस्मिन के पक्ष में फैसला सुनाकर उन्हें किचन की दावेदारी में विजेता बना देती हैं.



रुबीना की टीम बनी बेडरूम की दावेदारी में विजेता


इसके बाद रुबिना और उनकी टीम के लोग कविता कौशिक पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाते हैं. रुबिना यहा तक कह देती हैं कि उन्हें पता है कि कविता जैस्मिन को ही जीताएंगी. इसके बाद बेडरूम की दावेदारी रखी जाती है. इसमें रुबिना अली पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि उन्होंने बेडरूम में तोड़फोड़ की थी. इस पर अपना पक्ष रखते हुए जैस्मिन कहती है कि वहां अली ने ही मकड़ी के जाले दिखाए थे, जब अभिनव को बेडरूम की जिम्मेदारी दी गई थी तो उन्होंने वहां से ठीक से सफाई नहीं की थी. इस दौरान निक्की तंबोली के सफाई न करने को लेकर भी बात होती है. कविता बाद में फैसला सुनाती हैं कि क्योंकि निक्की ने कप्तान का रूम साफ नहीं किया है इसलिए रुबिना की टीम बेडरूम की दावेदारी में विजेता घोषित होती है.


वहीं निक्की द्वारा कप्तान के रूम की सफाई न करने वाली कविता की बात पर निक्की भड़क उठती हैं. वह कहती हैं कि कविता ने खुद को निष्पक्ष दिखाने के लिए जो वजह दी वह गलत थी. अभिनव शुक्ला भी निक्की का पक्ष लेते हैं. वहीं कविता निक्की को काफी समझाने की कोशिश करती हैं कि एक बात के कई मतलब निकाले जा सकते हैं इसलिए वह एक बात पर नाराज न हों.


फिलहाल आज दिखाए जाने वाले एपिसोड में जैस्मिन और रुबिना बाथरूम की दावेदारी के लिए अपना-अपना पक्ष रखेंगे. शो में रुबिना और जैस्मिन के बीच भी खूब कहा-सुनी होती नजर आएगी और उनकी दोस्ती भी टूटती हुई दिखाई देगी. वहीं अभिनव और रूबिना के बीच भी तनाव बढ़ता नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें


घर से पैसे चुराकर मुबंई में अपना करियर बनाने आई थीं राखी सावंत, 10 साल की उम्र में टीना अंबानी की शादी में परोसा था खाना


43 साल की उम्र में फराह खान बनी थी मां, अपने फैसले को लेकर महिलाओं के नाम लिखा ओपन लेटर