रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने बिग बॉस-14 में बेस्ट जोड़ी अवॉर्ड जीता है. इस शो में आने से पहले यह कपल तलाक के कगार पर था. इस सीजन में उन्होंने कई उतार चढ़ाव भी देखे लेकिन वह जैस्मीन भसीन और अली गोनी को हराकर यह अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे.
इस महीने की शुरुआत में शो से बाहर निकाले गए अभिनव ने इंस्टाग्राम पोस्ट में जीत पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "हम अपने रास्ते में आई प्रत्येक कठिनाई के बावजूद मजबूत हुए. हर ‘वीकेंड के वार’ ने हमें समझदार बनाया, अधिक से अधिक लोग चाहते थे कि हम और अधिक भाग लें...रुबीना हमारी सबसे बड़ी शान इसमें नहीं है कि हम कभी नहीं गिरे बल्कि इसमें है कि हम हर बार गिर कर उठे.”
इस हफ्ते की शुरुआत में अभिनव की बिग-बॉस हाउस में फिर से एंट्री हुई. उन्होंने कहा कि उन्होंने तर्क को भावनों के रास्ते में आने दिया जिसकी वजह से उनका और रुबीना का रिश्ता बिगड़ा. अभिनव ने दूसरी बार शादी का प्रस्ताव भी रखा लेकिन मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि इस बार हम ज्यादा खर्च नहीं करेंगे.
‘वीकेंड के वार’ एपिसोड्स में रुबीना और अभिनव काफी चर्चा में रहे. इस दौरान सलमान खान ने खास तौर पर इन दोनों के प्रति आलोचनात्म रवैया अपनाया.
यह पूछने पर कि क्या सलमान ने उन दोनों को जानबूझकर ज्यादा निशाना बनाया तो अभिनव ने कहा कि वह आलोचना से सीखने की कोशिश करते हैं क्योंकि सलमान खान दिल से उनका भला चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:
BhabhiJi Ghar Par Hain: नई भाभी को देख तिवारी जी हुए बहुत खुश, नई अनीता भाभी को लेकर कही ये बात...