बिग बॉस 14 के एपिसोड जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घर का गेम इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. बीते एपिसोड में टास्क के दौरान अभिनव शुक्ला और अली गोनी के बीच काफी लड़ाई हुई. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को खूब बुरा बोला. अली ने कई बार ग्राउंड में थूका और अभिनव को चाटने के लिए कहा. हालांकि घर के कुछ कंटेस्टेंट दोनों को शांत करवाते दिखे. लेकिन रुबीना इन सबसे बेखबर थीं.


टास्क खत्म होने के बाद रुबीना और अली घर वालों के अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत और हंसी-मजाक करती हुई नजर आईं. अली और रुबीना के बीच बातचीत से अभिनव शुक्ला नाराज हो गए. उन्होंने रुबीना को अली से बात करने के लिए अपनी नाराजगी दिखाई. अभिनव का मानना था कि अली गोनी ने उनके साथ काफी बदतमीजी करते हैं उनकी पत्नी उनसे हंस के बात कर रही हैं.


रुबीना पर भड़के अभिनव


रुबीना इस पर रिएक्ट करती हैं और अभिनव को जैस्मीन की याद दिलाती हैं. वह कहती हैं कि जब उनकी लड़ाई जैस्मीन से हुई थी, तब वह(अभिनव) जैस्मीन से भी बात करते थे. ऐसे में बुरा मानने वाली बात नहीं है. अभिनव इस पर रिएक्ट करते हैं और कहतें है कि जैस्मीन ने अली की तरह गंदी बातें नहीं कही थी. इसके बाद अभिनव मुंह फुलाकर बैठ जाते हैं.


ऐसे शुरू हुई अली और अभिनव की लड़ाई
अली गोली और अभिनव शुक्ला ने गुरुवार को आए एपिसोड में लड़े. ये लड़ाई राखी सावंत के घर में घुसने और अपने लिए कोफी लेकर आने के बाद हुई. अभिनव गुस्सा हो गया क्योंकि अली ने पहले कहा था कि वह किसी को जाने अंदर जाने नहीं देगा लेकिन उन्होंने राखी को जाने दिया. इस बात को लेकर अभिनव और अली के बीच जुबानी जंग हुई.


यहां देखिए लड़ाई का वीडियो-





ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 14: अभिनव से लड़ाई करना अली गोनी को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर यूजर्स बोले- नल्ला और मूर्ख


KBC 12: IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ हैं बिग बी की बहुत बड़ी फैन, तारीफ के लिए ऐसे जताई खुशी