Bigg Boss 14: राखी सावंत के खुलासे पर Ex ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने दिया ये जवाब, कही बड़ी बात
बिग बॉस 14 के हाल में आए एपिसोड में राखी सावंत ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी से ब्रेकअप की वजहों का खुलासा किया. उन्होंने अभिषेक पर धोखा देने का आरोप लगाया. इस पर अभिषेक एक इंटरव्यू के दौरान रिएक्शन दिया है और उन्होंने राखी के आरोपों पर जवाब दिया है.
![Bigg Boss 14: राखी सावंत के खुलासे पर Ex ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने दिया ये जवाब, कही बड़ी बात Bigg Boss 14 Abhishek Awasthi Reacts On Rakhi Sawant Claim and maker of the show Bigg Boss 14: राखी सावंत के खुलासे पर Ex ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने दिया ये जवाब, कही बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/07122536/Rakhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर घर में एंट्री करने वाली राखी सावंत घर की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. वह अपने एंटरटेनमेंट से फैंस के दिल जीत रही हैं. शो में वह अक्सर अपने मिस्टिरियस पति रितेश के बारे में कई खुलासे कर चुकी है. इतना ही नहीं वह शो में अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी को बीच में घसीट चुकी हैं और अपने ब्रेकअप के बारे में बता चुकी हैं.
लगभग एक दशक से भी ज्यादा का वक्त हो गया जब राखी सावंत और अभिषेक अवस्थी का काफी गंदे तरीके से ब्रेकअप हुआ. ब्रेकअप के बाद अभिषेक आगे बढ़े और अंकिता गोस्वामी से शादी की. लेकिन हाल के एपिसोड में राखी सावंत ने अभिषेक के साथ हुए ब्रेकअप की वजहों का खुलासा किया. राहुल वैद्य से बात के दौरान राखी ने कहा कि अभिषेक ने उन्हें धोखा दिया और उनके साथ-साथ उनकी दोस्त के साथ भी रिलेशन में रहे और ऐसा कई बार हुआ.
राखी का कहना गलत था
अब अभिषेक अवस्थी ने राखी के इन आरोपों पर रिएक्शन देते हुए इसे आधारहीन बताया है. अभिषेक ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा,"उसने जो कहा, वो गलत था. मैं कभी उसके बारे में बात नहीं करता. जब कोई मुझे उसके बारे में कुछ बुरा बताता है, तो मैं उन्हें कहता हूं कि यह वो राखी नहीं है जिसे मैं जानता हूं. वास्तव में, वह एक बहुत ही अलग पर्सनैलिटी है."
किसी और लड़की में हिम्मत नहीं
अभिषेक ने आगे कहा,"हम एक साथ दुनिया घूम चुके हैं, एक अच्छा समय था और बहुत सारी यादें एक-दूसरे के साथ शेयर की. उसने शो में जिस दोस्त के बारे में कहा है, मुझे उस 'दोस्त' के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने अपने संस्कारों को ध्यान में रखते हुए, मुझे उसे धोखा देने की हिम्मत नहीं थी! बताइए, राखी सावंत के साथ होने पर कौन सी लड़की मुझे डेट करने की हिम्मत करेगी? (हंसते हुए!)."
रंगे हाथ पकड़ने के बाद कोई माफ नहीं करता
अभिषेक ने आगे कहा,"कोई लड़की इतनी बहादुर नहीं है! राखी ने दावा किया कि उसने दो से अधिक मौकों पर मुझे रंगे हाथों पकड़ा. क्या आपको लगता है कि एक लड़की, जो अपने प्रेमी को धोखा देते हुए पकड़ती है, उसे तुरंत माफ कर देगी?"
View this post on Instagram
अभिषेक ने चैनल को दी नसीहत
इसके साथ ही अभिषेक ने शो के मेकर्स पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मेकर्स को इस मामले को ऑन एयर करने से पहले उनकी इज्जत के बारे में सोचना चाहिए था. यह गलत है एक शख्स किसी भी शख्स के बारे में गलत बोल रहा है और पूरी दुनिया उसे सुन रही है. इससे उनकी इज्जत को नुकसान पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें-
Taapsee Pannu अपनी फिल्म ‘शाबाश मिठू’ को लेकर पसीना बहाती हुई आईं नज़र, शेयर की फोटो
क्या Nora Fatehi और Angad Bedi के बीच आ गई थीं Neha Dhupia? ऐसे हुआ था ब्रेकअप!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)