Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला से टैटू बनवाने के लिए एक्ट्रेस ने उतारी शर्ट, देखिए पूरा वीडियो
Bigg Boss 14 के लेटेस्ट एपिसोड में घर में लड़कियां सिद्धार्थ शुक्ला की दीवानी दिखाई दी और उनसे टैटू करवाती और उन्हें रिझाती नजर आई.
![Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला से टैटू बनवाने के लिए एक्ट्रेस ने उतारी शर्ट, देखिए पूरा वीडियो Bigg Boss 14 actress removes shirt in front of siddhart shukla to get tattooed by the actor and to impress him Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला से टैटू बनवाने के लिए एक्ट्रेस ने उतारी शर्ट, देखिए पूरा वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/08125621/pjimage-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 14 की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. घर में लड़ाई से लेकर रोमांस का तड़का लग चुका है. वहीं अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में घर में लड़कियां सिद्धार्थ शुक्ला की दीवानी दिखाई दी और उनसे टैटू करवाती और उन्हें रिझाती नजर आई. दरअसल, ये एक टास्क था जिसे घर के सभी कंटेस्टेंट ने बखूबी निभाया.
सीनियर प्लेयर होने के नाते सिद्धार्थ शुक्ला के हाथ इस समय इम्यूनिटी है, उनके जरिए ही घर वालों को तमाम पैमानों पर खरा उतरने के बाद उन्हें इम्यूनिटी मिलेगी. ऐसा ही एक टास्क तब हुआ जब बिग बॉस ने घर की फीमेल कंटेस्टेंट को सिद्धार्थ शुक्ला से टैटू बनवाने और उन्हें इंप्रेस करने का टास्क दिया. इसमें सिद्धार्थ शुक्ला ने कंटेस्टेंट की पीठ और पेट पर भी टैटू बनाए. इस दौरान एक कंटेस्टेंट अपना शर्ट उतार कर सिद्धार्थ से पेट पर टैटू कराया.
शो का ये क्लिप अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने सिद्धार्थ से अपनी पीठ पर टैटू बनावाए जबकि एक अन्य कंटेस्टेंट ने अपने पैरों पर सिद्धार्थ से टैटू कराया. इसमें सभी कंटेस्टेंट ने सिद्धार्थ की जमकर तारीफ की.
बाद में सिद्धार्थ ने सारा गुरपाल को छोड़कर बाकी सभी को टास्क में पास कर दिया. सारा गुरपाल के बारे में उन्होंने कहा कि सारा ने टैटू बनवाते वक्त कहा कि वो किसी के सामने जल्दी से खुलती नहीं हैं. ऐसे में सिद्धार्थ ने माना कि सारा का मन नहीं और था इसलिए वो सिद्धार्थ को इंप्रेस करने में असफल रहीं.
हालांकि इससे पहले सिद्धार्थ और सारा के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने के मिल रही थी लेकिन सिद्धार्थ गेम खेलते वक्त अपनी दोस्ती और दुश्मनी को साइड में रखकर खेलते हैं जो कि उनके गेम की सबसे बड़ी खासियत है. इससे पहले पिछले सीजन को वो शहनाज गिल के साथ भी कई बार ऐसा कर सबको चौंका चुके हैं.
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 में भी सिद्धार्थ शुक्ला का जादू कम नहीं हो रहा है. एक बार को ऐसे लग रहा है कि अगर सिद्धार्थ दोबारा बिग बॉस के कंटेस्टेंट बना दिए जाएं तो वो फिर से इस शो के विनर बन जाएंगे. हालांकि बिग बॉस के नियम के अनुसार पुराने खिलाड़ी महज कुछ समय तक ही शो का हिस्सा रह सकते हैं. ऐसे में सिद्धार्थ को शो से बाहर जाना होगा.
KBC 12: एपिसोड के तीसरे सवाल पर महिला ने क्विट कर दिया गेम, क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)