Bigg Boss 14 पवित्रा पुनिया को नोमिनेशन से बचाने के लिए एजाज खान ने किया सबसे बड़ा त्याग
एजाज खान और पवित्रा पुनिया के लिए आज रात एक काफी इमोशनल होगी. क्या पावित्रा को बचाने के लिए एजाज अपने फोटोफ्रेम का त्याग करेगा?
![Bigg Boss 14 पवित्रा पुनिया को नोमिनेशन से बचाने के लिए एजाज खान ने किया सबसे बड़ा त्याग Bigg Boss 14 Aijaz Khan made biggest sacrifice to save Pavitra Punia from nomination Bigg Boss 14 पवित्रा पुनिया को नोमिनेशन से बचाने के लिए एजाज खान ने किया सबसे बड़ा त्याग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/25034359/bigg-boss-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'बालिदान देना होगा' जी हां बिग बॉस 14 के आने वाले शो में नॉमिनेशन टास्क में सभी घरवालों के लिए काफी इमोशनल टास्क होने वाला है. अब तक आपने अनुमान लगा लिया होगा कि बिग बॉस 14 के नॉमिनेशन टास्क में क्या होने वाला है. अगर नहीं तो हम आपको बताते है कि बिग बॉस 14 के आने वाला एपिसोड अब तक का सबसे कठिन होने वाला है. बिग बॉस आज सभी घरवालों की दोस्ती की परीक्षा लेते दिखाई देंगे. जी हां सभी घरवालों को अपने दोस्त को बचाने के लिए एक 'बड़ा बलिदान' करना होगा.
#PavitraPunia ko nominations se bachaane ke liye @KhanEijaz ko todne honge unke sabse special photo frames! Kya woh itna bada balidaan de payenge? ???? Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Catch it before TV on @vootselect@beingsalmankhan #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/f2CKX1ocBO
— COLORS (@ColorsTV) November 10, 2020
बिग बॉस घर के अंदर उथल-पुथल लाने वाले है. कंटेस्टेंट को दूसरे को बचाने के लिए अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चीजों को 'छोड़ना' पड़ेगा. मेकर्स द्वारा जारी किए गए हाल ही में प्रोमो रिलीज किया गया. जिसमें एजाज खान और पवित्रा पुनिया की 'दोस्ती' को बिग बॉस द्वारा परखा जाएगा. आज के शो में दोनों का असली चेहरा खुलकर सामने आएगा. पवित्रा को एजाज़ को ये समझाने का काम दिया जाएगा कि वो अपने प्यारे दोस्त के साथ अपने खास फोटो फ्रेम को नष्ट कर दे. अगर वो ऐसा करता है तो ही वो नोमिनेश से बच जाएगी.
बिग बॉस का टासक सुनकर पवित्रा भावुक हो जाती है और एजाज से कहती है कि वो फोटो फ्रेम के साथ उसके संबंध को समझे. वो उन्हे बताती है कि उनको ये करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, बहुत मुश्किल होने के बावजूद, एजाज खान बेडरूम में जाते है और भारी मन से उन्हें नष्ट करने के लिए अपने फोटो फ्रेम लाते है. जैसे ही एजाज फोटो फ्रेम को बर्बाद करना शुरू करता है, पवित्रा कमजोर हो जाती है और उन्हे ऐसा नहीं करने के लिए कहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)