कविता कौशिक और अली गोनी को शुरुआत में साथ गेम खेलते देखा जाता था, लेकिन कैप्टेंसी टास्क के बाद से दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं. कुछ घंटो के बाद आने वाले शो में बिग बॉस घर के सदस्यों को नोमिनेट करने का टास्क देते हुए दिखाई देंगे. टास्क में कविता कौशिक अली गोनी को लेकर काफी फनी बातें कहती हुईं दिखाई देती हैं. जिसे देख सभी घरवालें और खुद अली गोनी उनका मज़ाक उड़ाते दिखते हैं.
कविता कौशिक अली गोनी को नोमिनेट करते हुए कहती हैं कि, ‘मेरे साथ उन्होंने जो दुश्मनी पालनी शुरु की है. उससे बिग बॉस मैं हैरान हो गई हूं. मैं सामने से जाकर कभी भी अली गोनी से और उनकी महिला साथी जैस्मिन से पंगा नहीं लेती. मैं इस शो की बहुत इज्जत करती हूं.’
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में अली गोनी उनका काफी मज़ाक उड़ाते हुए दिखाई दिए और साथ ही ये भी कहा, ‘बिग बॉस टीवी बंद कर दो. सब लोग कविता को इग्नोर करो. ये औरत बहुत डेंजर है. संचालक अब बहुत हो गया है बस करें. अब बहुत हो गया और अली सभी घरवालों को लेकर उसे रुम से बाहर जाने के लिए कहते हैं. सभी घरवालें कविता की बात से परेशान होकर बाहर चले जाते हैं.’ ये ही नहीं जब कविता ये कहती है कि मैं इस शो की बहुत इज्जत करती हूं ये बात सुनकर सभी घरवाले जोर-जोर से हंसना शुरु कर देते हैं.