Bigg Bogg 14: बिग बॉस 14 के लेटेस्टे वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने राखी सावंत और विकास गुप्ता को नीचा दिखाने के लिए पूरे घरवालों को फटकार लगाई. अली गोनी और विकास एक दिन पहले के एपिसोड में रसोई में खाने के असमान बंटवारे और भेदभाव को लेकर झगड़ा कर चुके थे.
सलमान खान ने अली गोनी को भी फटकार लगाई और विकास गुप्ता के प्रति उनके ऐसे व्यवहार की वजह पूछी. इस अली ने बताया कि वह विकास को देखकर निराश हो जाते हैं क्योंकि शुरुआती दिनों के दौरान विकास ने जैस्मीन भसीन और कई लोगों के साथ उनके संबंधों के बारे में गलत-गलत अफवाहें उड़ाई थीं. अली ने कहा कि इसके बाद उन्होंने विकास को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया और उनसे दूरी बना ली.
शो से हटाने का आरोप
अली गोनी ने सलमान खान को बताया कि विकास गुप्ता ने शुरुआती दिनों के दौरान उन्हें शो से हटा दिया था, जिसमें विकास चैनल हेड थे. इस पर विकास ने रिएक्शन दिए. उन्होंने कहा कि क्रिएटिव प्रोड्यूसर ने उनका नाम लिया और अली को हटा दिया. हालांकि, वह अंत तक शो का हिस्सा थे लेकिन एक अलग भूमिका के लिए.
यहां देखिए अली-विकास के बीच बहस-
विकास को बताया झूठा
अली ने ये सब सुनने के बाद चिढ़ कर कहा,"बहुत बड़े झूठे हो आप." जब अली ने कहा कि विकास ने शो से उनका नाम हटाया था, इस पर विकास गुप्ता ने बिग बॉस 11 की विनर रही शिल्पा शिंदे का नाम लिया. हालांकि टीवी पर शिल्पा शेट्टी के नाम को म्यूट रखा गया. उन्होंने कहा कि उनके साथ ऐसा हुआ.
इस शो से बाहर हुईं थी शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने भी बहुत पहले विकास गुप्ता पर आरोप लगाया था कि विकास ने उन्हें परेशान किया और शो से बाहर निकाल दिया. इस शो का नाम 'भाबीजी घर पर हैं' था.
ये भी पढ़ें-
कंगना ने उर्मिला की प्रॉपर्टी पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस ने इस वीडियो से कर दी 'क्वीन' की बोलती बंद