बिग बॉस 14 में आज का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. जहां वीकेंड के वार में सलमान खान घरवालों पर किया वार करते दिखाई देंगे. साथ ही एली गोनी भी निक्का तंबोली के साथ फर्लट करते दिखाई देंगे. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में एली निक्की की तारीफ करते दिखाई दे रहे है और साथ ही निक्की को ये बोले दिखाई दे रहे है कि आज सुबह से आप बहुत सुंदर लग रही हों.





रिलीज हुए प्रोमो में अली कहते है, “सुबह उठते ही जो तुम नाचती हो यहां से वहां डांस करती हो बहुत अच्छी लगती हो.” इस बात पर निक्की तंबोली कहती है कि, मैं अब रोज सुबह उठ कर आपके पास आकर डांस करा करुगी. जिसे सुनकर अली गोनी हैरान हो जाते है और सलमान खान जैस्मिन का नाम लेते हुए हंसते है.





सलमान खान हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स के हफ्ते भर की उनकी हरकतें देखने के बाद उनकी क्लास लगाते हैं. सलमान हर वीक कोई न कोई टॉपिक लेकर आते है, लेकिन आज के आने वाले एपिसोड में कौन सी वो बातें हो सकती है जिसे लेकर सलमान खान उन कंटेस्टेंट पर भड़क सकते है.





वहीं आखिरी एपिसोड में किचन में मदद न करने को लेकर नैना शार्दुल पर भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें कुछ भी काम करने को बोलो तो मौत आ जाती है. नैना घर में किसी के लिए भी खाना बनाने से मना कर देती हैं. वहीं शैतान और फरिश्तों वाले टास्क के दौरान अली गोनी और जैस्मिन भसीन की लड़ाई होती दिखी.